CG News: महिला के इंस्टाग्राम पर रील बनाने से परेशान पति ने बिजली की लाइन काटी, दोनों के बीच लड़ाई में घायल हुई पत्नी की मौत
सांकेतिक तस्वीर.
CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रील बनाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा महिला की मौत पर जाकर खत्म हुआ. राजपुर थाना इलाके में पत्नी की इंस्टाग्राम पर बार-बार रील बनाने की आदत से तंग आकर पति ने घर की बिजली काट दी थी. इसके बाद पत्नी चाकू लेकर पति को बिजली का तार जोड़ने के लिए धमका रही थी, तभी दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पति ने पत्नी को पैर से मारा, इस दौरान चाकू पत्नी के पेट में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
रील बनाने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था
पूरा मामला बरियों क्षेत्र के अखोराखुर्द (जवाखाड़) गांव का है. यहां रहने वाले कुन्दन राम (28) ने बताया उसकी पत्नी किरन अक्सर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी. इसको लेकर झगड़ा होता था. एक दिन पहले भी रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद कुन्दन राम ने घर की बिजली का तार काट दिया था, जिससे कि पत्नी रील ना बना सके और किसी काम से बाहर चला गया. कुन्दन ने बताया कि जब वह घर वापस आया तो किरन चाकू लेकर डरा रही थी और बिजली जोड़ने के लिए कह रही थी. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया और चाकू किरने के छाती में लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया
वहीं घटना के बाद कुन्दन राम डर गया और चाकू पास में ही फेंककर भाग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और चाकू दोनों को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति कुन्दन राम को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.