छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारियों का आज हल्ला-बोल, अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर देंगे धरना

CG News: कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने बार-बार वादे किए लेकिन अमल नहीं किया. साल 2023–24 और 2024–25 के मानदेय व वेतन भुगतान को लेकर कर्मचारी नाराज़ हैं.
Co-operative society employees Protest

सहकारी समिति कर्मचारी धरना प्रर्दशन


CG News: छत्तीसगढ़ में आज से सहकारी समिति कर्मचारियों का राज्यव्यापी आंदोलन शुरू हो गया है. अपनी वेतन, पदोन्नति और नियमितीकरण की मांगों को लेकर कर्मचारी अब सड़कों पर उतर आए हैं. राजनांदगांव, रायपुर, खैरागढ़, डोंगरगढ़, गंडई और मानपुर समेत हर जिले के मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. राज्य की 2058 सहकारी समितियों और 2739 धान उपार्जन केंद्रों के कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हैं.

वेतन भुगताान से नाराज कर्मचारी करेंगे धरना प्रर्दशन

कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने बार-बार वादे किए लेकिन अमल नहीं किया. साल 2023–24 और 2024–25 के मानदेय व वेतन भुगतान को लेकर कर्मचारी नाराज़ हैं. संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू का कहना है कि अब सरकार को निर्णय लेना ही होगा, वरना धान उपार्जन सीजन पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: CG News: IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न आरोपों की होगी जांच; CM साय बोले- आईएएस हो या आईपीएस, कार्रवाई सभी पर होगी

खैरागढ़ सहित सभी जिलों में आज से सहकारी कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और मांगें पूरी न होने तक यह आंदोलन चलता रहेगा.

ज़रूर पढ़ें