Raipur: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने हिंदू परिवारों को थमाया नोटिस, कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज, सलीम राज बोले- कब्जाधारियों से करेंगे चर्चा

Raipur News: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने रायपुर की पुरानी बस्ती में रहने वाले कई हिंदू परिवारों को उनकी जमीन खाली करने का नोटिस थमा दिया है. वक्फ बोर्ड का दावा है कि ये परिवार जिन मकानों में रह रहे हैं, वह जमीन वक्फ की संपत्ति है.
CG News

सुशील आनंद शुक्ला और डॉ सलीम राज

Raipur News: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने रायपुर की पुरानी बस्ती में रहने वाले कई हिंदू परिवारों को उनकी जमीन खाली करने का नोटिस थमा दिया है. वक्फ बोर्ड का दावा है कि ये परिवार जिन मकानों में रह रहे हैं, वह जमीन वक्फ की संपत्ति है. नोटिस में परिवारों को दो दिन के अंदर कलेक्टर के सामने पेश होकर जवाब देने के लिए भी कहा गया है वरना कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. इस पूरे मामले की जानकारी तब सामने आई, जब BJP नेता संदीप शर्मा ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. वहीं जमीन का विवाद इतना गहराया कि इसमें अब सियासत का तड़का भी लग चुका है.

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने हिंदू परिवारों को थमाया नोटिस

दिवाली की रात रोशनी से जगमग होनी थी. पर अब वहां चिंता का साया है, क्योंकि वक्फ बोर्ड ने इन्हीं घरों को अपना बताकर नोटिस थमा दिया है. यह नोटिस दीपावली पर्व से एक दिन पहले दी गई. लगभग 60-70 साल से रह रहे हिन्दू परिवारों को वक्फ बोर्ड ने नोटिस थमाया है. वक्फ बोर्ड का दावा है कि जिस जगह पर उनका मकान है, वह जमीन वक्फ बोर्ड की है. लिहाजा 2 दिन के भीतर कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर इसका जवाब देने कहा गया है. नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे की जाएगी. इस मामले को लेकर खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ पोस्ट डाला.

संदीप शर्मा ने कहा कि कुछ परिचित परिवार के लोगों को नोटिस दिया गया है. किस आधार पर नोटिस दिया गया किस शिकायत के आधार पर नोटिस भेजा गया. त्यौहार के समय लोग परेशान हो रहे है. इसपर वक्फ बोर्ड को संज्ञान लेना चाहिए. जरूरत पड़ने पर शासन से बात भी की जाएगी.

कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज

संदीप शर्मा के पोस्ट के बाद से इस मामले में सियासत होती दिख रही है. एक तरह खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने अपनी सरकार को घेरा. लोगों की परेशानियों का संज्ञान लिया. इस मामले में कांग्रेस भी डबल इंजन की सरकार पर तंज कसती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- CG News: CM साय ने राज्योत्सव स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

सलीम राज बोले- कब्जाधारियों से करेंगे चर्चा

मगर इस बीच वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने इस मामले में कहा है कि मुतवल्ली की लिस्ट के आधार पर वक्फ बोर्ड नोटिस जारी करता है. किसी को बेदखल करना वक्फ बोर्ड का मकसद नहीं है.. जो भी कब्जाधारी है उससे चर्चा करेंगे. किराया दर भी तय किया जाएगा. अधिकारी ने अगर दीपावली के समय दिया है आदेश तो आगे ऐसा ना हो यह सुनिश्चित किया जाएगा.

छग वक्फ बोर्ड पुरानी बस्ती में रहने वाले तीन लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया है. नोटिस जारी होने के बाद हिंदू परिवार काफी परेशान नजर आया है नोटिस जारी करने वाले परिवार के पीड़ित लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज काफी लंबे समय से उसी जगह पर रह रहे हैं ऐसे अचानक नोटिस मिलने से काफी परेशानी होने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- CG News: CM साय ने राज्योत्सव स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

घर वहीं, लोग वहीं, पर अब पुरानी बस्ती में कहानी बदलती दिखाई दे रही है. दिवाली से पहले आई यह दस्तक अब सियासत के दरवाज़े तक जा पहुंची है. एक तरफ सियासत हो रही है मगर दूसरी ओर जनता को इस तरह से नोटिस देने पर कई सवाल भी खड़े हो रहे है जिसका जवाब वक्फ बोर्ड को देना चाहिए. फिलहाल देखना यह होगा कि रायपुर की पुरानी बस्ती में दीपावली से पहले बुझी यह रोशनी लौटेगी या ये विवाद और गहराएगा.

ज़रूर पढ़ें