जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने लगाया हेराफेरी का आरोप, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3 और BJP को एक सीट मिली
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला(File Photo)
Jammu-Kashmir Rajya Sabha Election: जम्मू-कश्मीर में 4 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस(NC) ने बाजी मार ली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 4 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को एक सीट मिली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय को जीत मिली, जबकि चौथी सीट बीजेपी के सत शर्मा के खाते में गई.
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार राज्यसभा चुनाव हुए थे. जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3 सीटों पर जीत मिली है.
उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई
वहीं राज्यसभा के चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पार्टी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘मेरे सहयोगी चौधरी मोहम्मद रमजान साहब, सज्जाद किचलू और शम्मी ओबेरॉय को राज्यसभा चुनाव में जीत पर हार्दिक बधाई. मैं उन्हें भारतीय संसद में जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’
Heartiest congratulations to my colleagues Ch Mohd Ramzan Sb, Sajad Kichloo & Shammi Oberoi on their victory in the Rajya Sabha polls. I wish them well as they begin a new innings representing the people of J&K in the Parliament of India.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 24, 2025
उमर अब्दुल्ला ने लगाया हेराफेरी का आरोप
जहां एक ओर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी, वहीं दूसरी ओर चुनाव में हेराफेरी का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के जीतने पर सवाल उठाया है. उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘पार्टी के सभी वोट चारों चुनावों में बरकरार रहे, जैसा कि हमारे चुनाव एजेंट ने हर मतदान पर्ची देखी. हमारे किसी भी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की, इसलिए सवाल उठता है कि भाजपा के 4 अतिरिक्त वोट कहां से आए? वे कौन विधायक थे, जिन्होंने वोट देते समय गलत वरीयता संख्या डालकर जानबूझकर अपने वोट अमान्य कर दिए? क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वे हमें वोट देने का वादा करने के बाद भाजपा की मदद करने की बात स्वीकार करें? किस दबाव या प्रलोभन ने उन्होंने ऐसा किया? देखते हैं कि भाजपा की गुप्त टीम में से कोई अपनी आत्मा बेचने की बात स्वीकार करता है या नहीं!
ये भी पढे़ं: BJP के ‘गढ़’ में समर्थकों ने खेसारी लाल को दूध से नहलाया, भोजपुरी सिंगर बोले- यह नाचने वाला बीजेपी को हराएगा