CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 4 दिन फिर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पिछले कुछ दिन तो धूप खिली रही और ठंड का अंदाजा केवल सुबह-शाम ही लगा, लेकिन अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों में दक्षिणी जिलों में अचानक बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
cg weather forecast

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पिछले कुछ दिन तो धूप खिली रही और ठंड का अंदाजा केवल सुबह-शाम ही लगा, लेकिन अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों में दक्षिणी जिलों में अचानक बारिश का दौर शुरू हो सकता है. बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए गए हैं. 

अगले 4 दिन फिर बरसेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से आने वाले 4 दिन दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.

IMD ने जारी किया अलर्ट

28 अक्टूबर तक बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जैसे इलाकों में भी मौसम एकदम बदल सकता है, इसलिए लोग बाहर जाने से पहले मौसम का हाल जान लें.

ये भी पढ़ें- Bastar Olympics: आज से बस्तर ओलंपिक का होगा आगाज, 3 लाख से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम

दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश दंतेवाड़ा और बड़े बचेली में 3 सेमी हुई. वहीं भैरमगढ़ और लोहांडीगुड़ा में 2 सेमी, जबकि दरभा, दोरनापाल, कोंटा, गीदम, सुकमा और बीजापुर में करीब 1 सेमी पानी गिरा. तापमान की बात करें तो राजनांदगांव और दुर्ग सबसे गर्म रहे, जहां पारा 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें