CG News: नक्सलियों की कायराना करतूत, बीजपुर में दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

CG News: बीजपुर में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. जहां उसूर क्षेत्र के नेल्लाकांकेर गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों मौत के घाट उतार दिया है.
CG News

नक्सली (File Image)

CG News: बीजपुर में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. जहां उसूर क्षेत्र के नेल्लाकांकेर गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर हत्या की पुष्टि की है. जिनकी पहचान तिरुपति सोढ़ी और रवि कट्टम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है की नक्सलियों ने धारदार हथियार से दोनों पर वार किया है. पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर घटना की जानकारी दी है.

इसके पहले BJP नेता को उतारा था मौत के घाट

वहीं 13 अक्टूबर को नक्सलियों ने बेरहमी से भाजपा नेता की हत्या कर दी थी. मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने बीजापुर जिले के पूनेम सत्यम को मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान उन्होंने अपना पुराना रवैया दोहराते हुए शव के पास पर्चा फेंका था. जिसमें कई गंभीर आरोप लगाये हैं. हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली थी.

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 4 दिन फिर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

फेंका था पर्चा

भाजपा नेता के शव के पास नक्सलियों ने पर्चा फेंका था. जिसमें लिखा था-ब्राहमतीय हिन्दुत्वयासीवादी भाजपा, आरएसएस, मोदी, विष्णुदेव साय सरकार ने 2026 मार्च तक माओवादी पार्टी के खात्मे का लक्ष्य रखा है. इसी लक्ष्य को लेकर गांव- गांव में भाजपा संगठन को मजबूत और पुलिस मुखबिर तंत्र को एकत्रित कर सूचना आधार पर हमारी दलों के उपर हमला कर रही है.

ज़रूर पढ़ें