IND vs AUS: सिडनी में ‘रो-को’ का जलवा, 9 विकेट से भारत ने जीता तीसरा वनडे, हिटमैन ने जड़ा शतक
विराट कोहली और रोहित शर्मा
IND vs AUS: आज सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. तीसरे मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत के साथ क्लीन स्वीप बचा लिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रन का टारगेट दिया, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.
टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली. यह उनके करियर 50वां इंटरनेशनल शतक है. वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित का बखूबी साथ देते हुए 74 रन की पारी खेली. कोहली ने पिछले दो मैचों में खाता भी नहीं खोला था. लेकिन इस मैच में शानदार वापसी की है. रोहित शर्मा को उनकी इस शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया.
📸📸
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
A Ro𝙝𝙞𝙩 Sharma special in Sydney ⭐️
Updates ▶ https://t.co/omEdJjQOBf#TeamIndia | #3rdODI | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/EA9cGdui7G
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हर्षित राणा ने आलोचकों को दिया करारा जबाव, सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए 4 शिकार
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.