सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा…तेजस्वी का बड़ा ऐलान, क्या साबित होगा मास्टर स्ट्रोक?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
Tejashwi Yadav Promises: बिहार में विधानसभा चुनाव आते ही नेताओं ने सियासी वादों की झड़ी लगा दी है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने फिर कई बड़े वादे किए हैं. तेजस्वी यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों, PDS डीलर, नाई, कुम्हार और लौहार समाज के लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. तेजस्वी ने कहा कि 17 साल में नीतीश कुमार जो नहीं कर पाए, वो मैं 17 महीने में करके दिखाऊंगा.
‘पंचायत प्रतिनिधियों का डबल मानदेय, पेंशन और 50 लाख का बीमा’
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तेजस्वी ने इस बार महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया है. तेजस्वी ने कहा, ‘हमारी सरकार बनने पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी. PDS डीलर का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा.’
कर्मकार जातियों को 5 साल में ब्याज मुक्त 5 लाख का वादा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने कई बड़े वादे किए. उन्होंने नाई, कुम्हार और लोहार समाज के लोगों को 5 साल में ब्याज मुक्त 5 लाख देने का ऐलान किया है. तेजस्वी ने कहा, ‘नीतीश कुमार 17 सालों में जो बिहार में नहीं कर पाए, वो मैं 17 महीनों में करके दिखाऊंगा. मैं जो वादा कर रहा हूं, उसे पूरा करके जरूर दिखाऊंगा.’
BJP पर निशाना साधा
वहीं प्रेस कन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकर पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा, ‘एनडीए सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. बिहार के पैसे से गुजरात में विकास हो रहा है. बिहार को सिर्फ अंगूठा दिखाने का काम किया गया है.’
पहले भी कर चुके हैं कई बड़े ऐलान
तेजस्वी यादव इसके पहले भी कई चुनावी वादे कर चुके हैं. उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही उन्होंने जीविका दीदियों की सैलरी 30 हजार करने का वादा किया है.
चुनावों में नेताओं के बड़े वादे और ऐलान करना कोई नई बात नहीं है. लेकिन अब देखना होगा कि तेजस्वी यादव के ये ऐलान उनके लिए मास्टर स्ट्रोक साबित होंगे या फिर ये भी चुनावी वादों की फेहरसित में शामिल हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: NDA सरकार में नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री, ऐसे ही नहीं BJP ने लिया यू-टर्न, जानिए क्या है अंदर की बात!