हवाई जहाज में भूलकर भी न ले जाएं ये फल, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल
हवाई यात्रा के दौरान कुछ चीजों को फ्लाइट में लेकर जाने की साफ मनाही होती है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऐसी चीजों की सूची जारी की है.
अगर आप भी अक्सर विमान यात्रा करते हैं, तो कुछ नियम ऐसे हैं जो जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है. हवाई यात्रा के दौरान कई चीजें लेकर जाना वर्जित है.
फ्लाइट में यात्रा करने से पहले सामान की अच्छी तरह चेकिंग होती है और इसमें वजन का भी खास ध्यान रखा जाता है. फ्लाइट में ज्यादा वजन ले जाना वर्जित होता है.
हवाई यात्रा के दौरान कुछ चीजों को फ्लाइट में लेकर जाने की साफ मनाही होती है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऐसी चीजों की सूची जारी की है.
मंत्रालय द्वारा जारी सूची के मुताबिक, कैंची, नाइट स्टिक, रस्सी, सेलो टेप, मेजरिंग टेप, सूखा नारियल, ब्लेड, छाता और माचिस जैसी चीजें फ्लाइट में लेकर जाना प्रतिबंधित हैं.
लिस्ट के अनुसार एक फल भी ऐसा है जिसे फ्लाइट में लेकर जाने की अनुमति नहीं होती. अगर इसे लेकर जाते हुए आप पकड़े गए तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
ये फल है नारियल. प्लेन में लिक्विड सामान को लेकर जाने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. नारियल के अंदर पानी होता है और इसे अपने साथ लेकर जाना सख्त मना है.
नारियल अंदर से नरम और बाहर से सख्त होता है. उड़ान के दौरान ऊंचाई पर हवा के दबाव में बदलाव होता रहता है जिससे कि नारियल फट सकता है.
नारियल में बहुत अधिक तेल होता जिस कारण से ये बेहद ज्वलनशील भी होता है. इसलिए सुरक्षा कारणों के चलते हवाई जहाज में नारियल लेकर जाने की परमिशन नहीं होती है.