Chhattisgarh में आज से शुरू हो रहा SIR, अगर आपके पास नहीं हैं ये दस्तावेज तो कट जाएगा नाम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज से SIR यानी विशेष इंटेंसिव रिवीजन शुरू हो रहा है. इसके लिए कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी नहीं तो नई वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा. जानिए उन डॉक्यूमेंट्स के बारे में-
Chhattisgarh SIR Verification 2003 Voter List

सांकेतिक तस्वीर

Chhattisgarh News: देश के 12 राज्यों में आज से दूसरे चरण का SIR यानी विशेष इंटेंसिव रिवीजन शुरू हो रहा है. मतदाताओं के SIR के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा. राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार इसकी अध्यक्षता करेंगे.

छत्तीसगढ़ में SIR

27 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विशेष इंटेंसिव रिवीजन(SIR) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में SIR सफल रहा. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश के 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदशों में दूसरे फेज का SIR शुरू होगा. इन 12 राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है.

बता दें कि प्रदेश में 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता हैं. इनमें 1 करोड़ 4 लाख 27,834 पुरुष मतदाता और 1 करोड़ 6 लाख 76,821 महिला मतदाता हैं. वहीं, 736 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

कौन से दस्तावेज होंगे जमा ?

  • आधार कार्ड
  • पेंशन पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट
  • मैट्रिक का प्रमाणपत्र
  • स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
  • वन अधिकार प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • मकान आवंटन प्रमाणपत्र
  • बैंक प्रमाण पत्र या पहचान पत्र
  • सरकार द्वारा पारिवारिक रजिस्टर

इन राज्यों-UT पर होगा दूसरे चरण का SIR

गुजरात, राजस्थान, एमपी, यूपी, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु, गोवा, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार में दूसरे चरण में SIR होगा.

ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, बोले- ‘यहां कितने पाकिस्तानी हैं गृह मंत्रालय नहीं बता पाया…

क्या है SIR?

  • SIR का मतलब विशेष गहन पुनरीक्षण
  • SIR की मदद से वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है
  • 18 साल से ज्यादा के नए वोटर्स को जोड़ा जाता है
  • चुनावी क्षेत्र से जा चुके लोगों का नाम हटाया जाता है
  • वोटर लिस्ट में नाम-पते की गलतियां ठीक की जाती है
  • BLO घर-घर जाकर फॉर्म भरवाते हैं

कैसे होगा SIR?

  • 4 नवंबर-4 दिसंबर तक चलेगा अभियान
  • घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे BLO
  • 9 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट होगी जारी
  • 7 फरवरी को जारी होगी फाइनल लिस्ट
  • 51 करोड़ मतदाता होंगे कवर
  • SIR से बिहार में कटे थे 68 लाख वॉटर्स

ज़रूर पढ़ें