Amazon Layoff: अमेजन में 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की होगी छुट्टी, कोविड के बाद सबसे बड़ी छंटनी

Amazon Layoff: अमेज़न में लगभग 3,50,000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं, जिसका मतलब है कि यह कटौती कॉर्पोरेट स्टाफ के लगभग 10 प्रतिशत को प्रभावित करेगी.
amazon layoffs 2025 corporate job cuts

अमेजन

Amazon Layoff: ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी करने की तैयारी में है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आज मंगलवार से 30,000 से अधिक कॉर्पोरेट जगहों को खत्म करना शुरू कर सकती है. यह कटौती 2022 में हुई 27,000 नौकरियों की छंटनी के बाद कंपनी की सबसे बड़ी कटौती होगी. अमेज़न में लगभग 3,50,000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं, जिसका मतलब है कि यह कटौती स्टाफ के लगभग 10 प्रतिशत को प्रभावित करेगी.

छंटनी का कारण क्या है?

इस बड़ी छटनी के पीछे कोविड के दौरान हुई बड़ी भर्ती को कारण बताया जा रहा है. कोविड के दौरान बढ़ती ऑनलाइन मांग को देखते हुए अमेज़न ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती की थी. लेकिन अब घटती मांग को देखते हुए कर्मचारी कम किए जा रहे हैं. इसके अलावा मौजूदा आर्थिक माहौल में कंपनी खर्चों में कटौती करने की व्यापक रणनीति के तहत यह फैसला ले रही है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी AI के बढ़ते उपयोग के बाद ऐसे कदम उठा रही है.

किन विभागों पर पड़ेगा असर?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी में कंपनी के कई प्रमुख विभागों को प्रभावित करेगी, जिनमें मानव संसाधन (Human Resources – HR), डिवाइस और सर्विसेज (Devices and Services), ऑपरेशन्स (Operations), कम्युनिकेशन और पॉडकास्टिंग यूनिट्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने कार कलेक्शन में शामिल की Tesla Model Y, मिलते हैं कई दमदार फीचर्स

स्टॉक मार्केट पर असर

कर्मचारियों के लिए यह खबर बुरी होने के बावजूद, छंटनी की रिपोर्ट सामने आने के बाद सोमवार को अमेज़न के शेयरों में 1.2% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई. अमेज़न इस गुरुवार को अपनी तीसरी तिमाही की कमाई की रिपोर्ट जारी करने वाला है, जिसमें खर्चों में कटौती की रणनीति और AI विस्तार योजना के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

ज़रूर पढ़ें