DMF Scam: डीएमएफ घोटाले में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, रायपुर-दुर्ग समेत 12 जगहों पर मारी रेड

DMF Scam: बुधवार की सुबह ACB और EOW की संयुक्त टीम ने जिला खनिज न्यास निधि (DMF) घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यह छापेमारी प्रदेश के 12 स्थानों पर एक साथ की जा रही है, जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है.
DMF Scam

DMF Scam: बुधवार की सुबह ACB और EOW की संयुक्त टीम ने जिला खनिज न्यास निधि (DMF) घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यह छापेमारी प्रदेश के 12 स्थानों पर एक साथ की जा रही है, जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4, और कुरूद में 1 जगह पर यह रेड चल रही है.

ACB-EOW ने रायपुर-दुर्ग समेत 12 जगहों पर मारी रेड

इस संयुक्त कार्रवाई में रायपुर से करीब 10 गाड़ियों में अधिकारियों की टीमें रवाना हुई थी. राजनांदगांव में ACB/EOW की टीम ने सुबह-सुबह एक साथ भारत माता चौक स्थित अग्रवाल के निवास, सत्यम विहार स्थित नहाता के घर, काम की लाइन स्थित भंसाली के ठिकाने, और एक अन्य स्थान पर छापा मारा. वहीं धमतरी के सिर्री में भी EOW और एसीबी टीम ने दबिश दी. दो स्कार्पियो में सवार होकर 8 अधिकारियों की टीम अभिषेक त्रिपाठी के घर पहुंची. जहां घर में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.

खबर में अपडेट जारी है….

ज़रूर पढ़ें