IND vs AUS: आज से होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का आगाज, फ्री में लाइव एक्शन देखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

IND vs AUS: आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा. वनडे सीरीज गवाने के बाद टी20 में भारतीय टीम की नजरें वापसी पर होगी और इस दौरे को अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी.
IND vs AUS

टीम इंडिया

IND vs AUS: आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा. वनडे सीरीज गवाने के बाद टी20 में भारतीय टीम की नजरें वापसी पर होगी और इस दौरे को अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी. वनडे में दमदार प्रदर्शन के बाद भी यह सीरीज मेजबानों के लिए आसान नहीं होगी. क्योंकि टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर आ रही है. टीम की कमान सुर्यकुमार यादव संभालेंगे. यह मैच कैनबरा में भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे से शुरु होगा.

कैसे देखें फ्री लाइव एक्शन?

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. इसके साथ इसे आप जियो हॉटस्टार के ऐप या वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम कर पाएंगे. इसके अलावा आप इस मैच के लाइव एक्शन को फ्री में भी देख सकते हैं. बता दें भारतीय टीम के सभी इंटरनेशनल मैच डीडी स्पोर्ट्स पर ब्रॉडकास्ट होते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 को इस चैनल पर फ्री में देख पाएंगे.

भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जितेश शर्मा

यह भी पढ़ें: D Gukesh Revenge: वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने हिकारू से लिया बदला, क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन के मुकाबले में दी मात

ज़रूर पढ़ें