राहुल गांधी के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग में दी शिकायत, मुजफ्फरपुर में ‘PM मोदी के डांस’ वाले बयान पर आपत्ति जताई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Rahul Gandhi On PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले नेताओं की बयानबाजी ने माहौल गर्म कर दिया है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है. राहुल गांधी के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान को बीजेपी ने अपमानजनक बताया है. इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
‘PM पर की गई टिप्पणियां मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ’
बीजेपी की तरफ से की गई शिकायत में बताया गया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमान जनक टिप्पणी की है. बीजेपने बताया कि राहुल गांधी ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ टिप्पणी की है. बीजेपी ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 (4) के तहत शिकायत की है.
भाजपा की बिहार इकाई ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने "एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी की, जो आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951… pic.twitter.com/4VZMbmC4Tn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
राहुल ने ‘PM मोदी के डांस’ करने वाला बयान दिया था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कई दिनों से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कई रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में भी एक रैली की थी. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के लिए कहा था, ‘अगर आप वोट के लिए पीएम मोदी को नाचने के लिए भी कहेंगे तो वो नाचने लगेंगे. उनको सिर्फ आपके वोट से मतलब है.’
राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस देने की मांग
वहीं राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए बयान के बाद बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने कहा है कि अपने बयान के लिए राहुल गांधी बिना शर्त माफी मांगें. बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है. साथ ही राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है.
ये भी पढे़ं: Bihar: मोकामा में जन सुराज के समर्थक की गोली मारकर हत्या, अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप