नए विधानसभा के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, आज पहुंचेंगे रायपुर
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर 1 नवंबर को रजत जयंती उत्सव का आयोजन नवा रायपुर में किया जा रहा है. इस दिन नवा रायपुर में बने नव निर्मित विधानसभा भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा. जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, आज पहुंचेंगे रायपुर
वहीं आज रात 8 बजे वे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर 1 नवंबर की सुबह नए विधानसभा के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद कल शाम 6.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
1 नवंबर को रायपुर आएंगे PM मोदी
1 नवंबर को पीएम मोदी 5 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सबसे पहले सत्य साईं अस्पताल जाएंगे. इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद नई विधानसभा का शुभारंभ करेंगे. नए विधानसभा भवन के बाद मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद राज्योत्सव का शुभारंभ कर आमसभा को संबोधित करेंगे. देर शाम वे दिल्ली लौट जाएंगे.
वायुसेना की सूर्यकिरण टीम करेगी एयरशो
वहीं राज्योत्सव के मौके पर पहली बार छत्तीसगढ़ में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम शानदार एयर शो पेश करेगी. यह प्रदर्शन 5 नवंबर की सुबह सेन्ध तालाब के ऊपर होगा.
करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस शो में 9 फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट आसमान में एक साथ फॉर्मेशन फ्लाइंग और एयरोबेटिक स्टंट्स का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे, जो राज्योत्सव के 25वें वर्ष को खास बना देगा.