Bihar Election 2025: आज बिहार में चुनावी हुंकार भरेंगे CM मोहन यादव, एक दिन में करेंगे 2 जनसभाएं
CM मोहन यादव का बिहार दौरा
Bihar Election 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में भी सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. इस प्रचार में मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव भी डटे हुए हैं. वह लगातार एक के बाद एक जनसभाएं कर रहे हैं. आज एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार दौरे पर रहेंगे. यहां मनेर और दीघा घाट विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे.
बिहार में CM मोहन यादव की 2 जनसभाएं
CM डॉ. मोहन यादव आज दोपहर में पटना के लिए रवाना होंगे. वह, भोपाल से दोपहर 12:55 बजे बिहार के लिए उड़ान भरेंगे. सबसे पहले दोपहर 3:00 बजे पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5:00 बजे दीघा घाट में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों सभाओं में वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे.
जानें CM मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
- सबसे पहले CM मोहन यादव सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
- इसके बाद बिहार में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे
- वह पटना जिले की मनेर और दीघा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे
- सुबह 07:30 बजे AIIMS, साकेत नगर, भोपाल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
- सुबह 07:50 बजे शौर्य स्मारक में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
- सुबह 09:30 बजे BJP प्रदेश कार्यालय में PM नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में आयोजित एकता परेड कार्यक्रम को सुनेंगे
- सुबह 11:20 बजे कन्नौद (देवास) जाएंगे
- स्थानीय कार्यक्रम
- दोपहर 12.45 बजे भोपाल आगमन
- दोपहर12:55 बजे भोपाल से पटना (बिहार) के लिए प्रस्थान
- दोपहर 03.00 बजे मनेर जिला पटना (विधानसभा मनेर) में जनसभा
- शाम 05:00 बजे दीघा घाट, (वि.स. दीघा) जिला पटना में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा
- शाम 09:15 बजे पटना से भोपाल आगमन