‘दिल की बात’ से लेकर ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम तक… छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर रायपुर में रहेंगे PM मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

PM Modi:छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर रायपुर दौरे पर आ रहे हैं. यहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जानें उनका मिनट टू मिनट शेड्यूल-
PM Narendra Modi to visit BJP headquarters at 6 PM after Bihar Election Results

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi in Raipur: 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ 25 साल का होने जा रहा है. राज्य के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वह 1 नवंबर को रायपुर आएंगे. यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रदेश की जनता को कई सौगातें भी देंगे.

2500 बच्चों से ‘दिल की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सुबह 7.35 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे. रायपुर में वह 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे. इसके साथ ही नया रायपुर में प्रदेश के नए विधानसभा भवन और उसके बाहर अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन कर विजिट करेंगे. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ब्रह्मकुमारी भवन शांति शिखर का भी उद्घाटन करेंगे और फिर राज्योत्सव में शामिल होंगे.

PM मोदी का रायपुर दौरा

  • PM मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 7.35 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.
  • सुबह 9.40 बजे PM मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • सुबह 10 बजे PM मोदी नया रायपुर में श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड केयर अस्पताल जाएंगे. यहां हार्ट डिजेज का सफल ऑपरेशन कराने वाले 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे.
  • इसके बाद सुबह 10.45 बजे से 11.30 बजे तक ब्रह्मकुमारी भवन शांति शिखर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.
  • इस कार्यक्रम के बाद PM मोदी 11.45 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा की नए भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
  • दोपहर 1.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही म्यूजियम का विजिट भी करेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:30 से लेकर 4 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  • इसके बाद शाम 4.25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ के 222 पुलिस कर्मियों को 2025 के लिए ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ से किया गया सम्मानित

वायुसेना का एयर शो

पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम शानदार एयर शो पेश करेगी. नया रायपुर के सेंध लेक में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस शो में 9 फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट आसमान में एक साथ फॉर्मेशन फ्लाइंग और एयरोबेटिक स्टंट्स का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे. बता दें छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगा.

ज़रूर पढ़ें