Kantara Box Office Collection: 600 करोड़ के पार ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कलेक्शन, कई फिल्मों का तोड़ा रिकार्ड
कांतारा चैप्टर 1
Kantara Box Office Collection: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. यह फिल्म अपने शुरुआती दिनों से ही कई सुपरहिट फिल्मों को पछाड़कर ताबड़तोड़ कमाई की. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 61.85 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. फिल्म की कमाई दूसरे, तीसरे सप्ताह में करोड़ों में हुई. वहीं अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ के 29वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ का 29वें दिन का कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म अब तक सैयारा, एक था टाइगर, सुल्तान, जैसी कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़कर एक नया रिकार्ड बना चुकी है. इस मूवी ने 2025 की सबसे बड़ी फिल्म ‘छावा’ को भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ 29वें दिन 1.42 करोड़ रुपये की कमाई की.
इस फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 600.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. छावा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें- Big Boss 19: बिग बॉस शो होस्ट करने के सलमान खान लेते हैं 200 करोड़? जानिए क्या है सच
‘कांतारा’ की प्रीक्वल है ‘कांतारा चैप्टर 1’
‘कांतारा चैप्टर 1’ 2022 की फिल्म ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है, जो कन्नड़ भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म कदंब राजवंश के शासनकाल के दौरान स्थापित है और इसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. कहानी एक निडर आदिवासी योद्धा बर्मे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ‘पंजुरली’ और ‘गुलिगा’ की दिव्य आत्माओं से संरक्षित है.