Vistaar News|फोटो गैलरी|Smartphone Price: जल्द बढ़ सकती हैं स्मार्टफोन की कीमतें, AI बनेगी वजह!
Smartphone Price: जल्द बढ़ सकती हैं स्मार्टफोन की कीमतें, AI बनेगी वजह!
Smartphone Price: AI में चिप्स के बढ़ते उपयोग के कारण स्मार्टफोन की कीमतों में वृद्धि की संभावना काफी अधिक है. चिप बनाने वाली कंपनियां अपने उत्पादन को AI सर्वर की ओर मोड़ रही हैं.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 31, 2025 05:49 PM IST
1 / 8
स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की मज़बूत संभावना है, जिसका मुख्य कारण AI में चिप्स की बढ़ती मांग है.
2 / 8
इस बदलाव के कारण, स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप्स (LPDDR4X और NAND फ्लैश) की कीमतें बढ़ सकती हैं.
3 / 8
इन कंपोनेंट्स की कमी से इनकी कीमतें तेज़ी से बढ़ी हैं, जो सीधे स्मार्टफोन बनाने की लागत को बढ़ा रहा है.
4 / 8
एंट्री-लेवल और मिड-रेंज स्मार्टफोन पर सबसे ज़्यादा असर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि उनके कम मार्जिन के कारण वे बढ़ी हुई लागत को आसानी से झेल नहीं पाएंगे.
5 / 8
स्मार्टफोन में AI फीचर्स के आने से भी प्रति डिवाइस RAM और स्टोरेज की आवश्यकता बढ़ रही है, जिससे मांग और बढ़ी है.
6 / 8
Xiaomi जैसी कंपनियों ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि मेमोरी की बढ़ती लागत को नए उत्पादों की कीमतों में शामिल किया जा रहा है.
7 / 8
अनुमानों के अनुसार, स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली DRAM और NAND चिप्स की कीमतों में आने वाले समय में 10% से 30% तक की वृद्धि हो सकती है.
8 / 8
बताया जा रहा है कि AI बूम के कारण यह आपूर्ति और कीमत का दबाव अगले एक या दो साल तक बना रह सकता है.