CG Rajyotsav: PM मोदी ने किया छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, 14260 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
रायपुर में PM मोदी
CG Rajyotsav: आज 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ पूरे 25 साल का हो गया है. राज्य के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए. इस एक दिवसीय दौरे के दौरान PM मोदी ने ने प्रदेशवासियों को कई सौगात दी. साथ ही राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
14260 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
PM नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
PM मोदी ने नए विधानसभा भवन का किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है. उन्होंने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई थी. उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया. साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना.
देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का किया उद्घाटन
इस दौरान उन्होंने देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया. यह भव्य संग्रहालय उन आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है, जिन्होंने अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध अपने प्राणों की आहुति दी और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा की. पीएम मोदी को दौरे से जुड़ी हर अहडेट जानने के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग-