‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की बेड़ियों से मुक्त हो रहा है…’ PM मोदी ने किया राज्योत्सव का शुभारंभ, बोले- आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उगा है
PM नरेंद्र मोदी
PM Modi in CG Rajyotsav 2025: छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्य को कई बड़ी सौगातें मिली हैं. स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर पहुंचे. उन्होंने यहां करीब 14, 300 करोड़ रुपए की सौगात दी. इसके अलावा 5 दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ भी किया. इस मौके पर रामनवमी समाज द्वारा पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया. राज्योत्सव के आगाज के दौरान PM मोदी ने प्रदेश की जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने जय जोहार बोलकर छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं.
‘आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उगा है’
PM मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा- ’25 साल पहले अटल जी ने आपके सपनों का छत्तीसगढ़ आपको सौंपा था. साथ ही यह संकल्प लिया था कि छत्तीसगढ़ विकास की नई बुलंदी को छुएगा.’ उन्होंने आगे लोगों से अपने फोन की फ्लैश लाइट ऑन करने के लिए कहा. जब लोगों ने फ्लैश लाइट ऑन की तो PM मोदी ने कहा- ‘आपके हथेली में नए सपनों का सूरज उगा है. आपके भाग्य का निर्माण करने वाली है…’
‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की बेड़ियों से मुक्त हो रहा है…’
PM मोदी ने कहा- ‘आज छत्तीसगढ़ नक्सलवाद-माओवाद की बेड़ियों से मुक्त हो रहा है. आज जो लोग संविधान की किताब का दिखावा करते हैं, जो लोग सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उन्होंने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपके साथ दशकों तक अन्याय किया. माओवाद के आतंक के कारण लंबे समय तक छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके सड़कों से वंचित रहीं. बच्चों को स्कूल नहीं मिले, बीमारों को अस्पताल नहीं मिले… जो जहां थे बम से उड़ा दिए जाते थे, डॉक्टरों, टीचरों को मार दिया जाता था. दशकों तक शासन करने वाले वे लोग आपको अपने हाल पर छोड़कर एयर कंडीशन कमरों में बैठ कर अपने जीवन का अनंद लेते रहे. मोदी अपने आदिवासी भाई बहनों को हिंसा के इस खेल में आपको छोड़ नहीं सकता है.’
"आज अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है…"- रायपुर में बोले पीएम मोदी
— Vistaar News (@VistaarNews) November 1, 2025
Narendra Modi | Shree Ram | Chhattisgarh RajyaUtsav pic.twitter.com/L3cqE6y7AN
उन्होंने आगे कहा- ‘2014 में जब आपने हमें अवसर दिया, तो हमने भारत को माओवाद से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया.आज इसके नतीजे देश देख रहा है. 11 साल पहले देश के 125 जिले माओवाद के आतंक की चपेट में थे आज सिर्फ तीन जिले बचे हैं. जहां आज भी थोड़ा माओवाद का रुवाब चलाने की कोशिश हो रही है, लेकिन मैं देश वासियों को गारंटी देता हूं कि वो दिन दूर नहीं जब हमारा छत्तीसगढ़, हमारा हिंदुस्तान माओवाद के आतंक से मुक्त हो जाएगा. जो साथी हिंसा के रास्ते पर निकल पड़े थे वो अब हथियार डाल रहे हैं. कांकेर-बस्तर में नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. अब इन्होंने बंदूकें छोड़कर देश के संविधान को स्वीकार कर लिया है. माओवाद के खात्मे ने असंभव को संभव कर दिखाया है. जहां कभी बम बंदूक का डर था वहां हालात बदल गए हैं.’
14,260 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण
PM नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर प्रदेश वासियों को 14,260 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.