IND vs AUS 3rd T20: होबार्ट में भारत का रिकॉर्ड रन चेज, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सुंदर की विस्फोटक बल्लेबाजी

IND vs AUS 3rd T20 LIVE: आज होबार्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.
IND vs AUS 3rd T20 LIVE

वाशिंगटन सुंदर

IND vs AUS 3rd T20: आज होबार्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को टिम डेविड (74) और मार्कस स्टॉइनिस (64) की पारियों के दम पर 187 रन का टारगेट दिया.

रनचेज में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 9 गेंद पहले ही वाशिंगटन सुंदर (49) और जितेश शर्मा (22) की नाबाद पारियों के सहारे आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दमदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 3 विकेट झटके और ट्रेविस हेड-जोश इंग्लिस जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs SA Final: क्या हरमन ब्रिगेड तोड़ पाएगी टीम इंडिया का कर्स? फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन

ज़रूर पढ़ें