CM मोहन यादव का बिहार के फतुहा में रोड शो, NDA प्रत्याशी को वोट देने की अपील की
बिहार के फतुहा में मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो.
CM Mohan Yadav In Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा दिख रहा है. इसी कड़ी में BJP के कई नेता प्रचार में लगे हुए हैं. रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी बिहार के फतुहा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के लिए प्रचार किया.
लोजपा(रामविलास) प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी पटना के फतुहा विधानसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने लोजपा((रामविलास) के प्रत्याशी रूपा कुमारी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने रूपा कुमारी के लिए जनता से वोट मांगे. मुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशी रूपा कुमारी के साथ खुले पिकअप में रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
LIVE: बिहार के पटना जिले की फतुहा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो में सहभागिता@BJP4India @BJP4Bihar #आएगी_NDA #BiharElections2025 https://t.co/F3hxOLB3qL
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 2, 2025
‘फतुहा के विकास लिए महिला नेतृत्व की जरूरत‘
प्रचार के दौरान जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रूपा कुमारी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘एनडीए की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. फतुहा विधानसभा को आगे बढ़ाने के लिए महिला नेतृत्व की जरूरत है. रूपा कुमारी फतुआ के विकास की रफ्तार को बढ़ाएंगी. इसलिए रूपा कुमारी को भारी मतो से विजयी बनाएं.’