“मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती”, व्हील चेयर पर टीम इंडिया के जश्न में शामिल हुईं प्रतिका रावल

IND vs SA Final: जीत के बाद टीम इंडिया के जश्न में बल्लेबाज प्रतिका रावल भी शामिल हुईं. रावल व्हील चेयर पर मैदान पर पहुंची और इस ऐतिहासिक जीत का जश्न टीम के साथ मनाया.
Pratika Rawal on wheelchair celebrating with Indian flag after World Cup win

प्रतिका रावल

IND vs SA Final: भारतीय महिला टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया है. यह वर्ल्ड कप के 52 साल के इतिहास में भारतीय टीम का पहला खिताब है. जीत के बाद टीम इंडिया के जश्न में बल्लेबाज प्रतिका रावल भी शामिल हुईं. रावल व्हील चेयर पर मैदान पर पहुंची और इस ऐतिहासिक जीत का जश्न टीम के साथ मनाया. बता दें कि रावल बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में चोटिल हो गई थी. उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था.

जीत के बाद भावुक हुईं प्रतिका

टीम इंडिया की जीत के बाद रावल ने कहा, “मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मेरे कंधे पर तिरंगा बहुत मायने रखता है. अपनी टीम के साथ यहां होने पर मैं बहुत खुश हूं. मुझे इस टीम से प्यार है. मैं जो महसूस कर रही हूं उसे बयां नहीं कर सकती. हर विकेट, हर बाउंड्री – मेरे रोंगटे खड़े कर रही थी. ऊर्जा, दर्शक, भावनाएं – यह अविश्वसनीय था.”

यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुईं पूर्व क्रिकेटर्स, झूलन बोलीं- हरमन-स्मृति ने वादा पूरा किया

ऐसा रहा प्रतिका प्रदर्शन

प्रतिका रावल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. रावल लागातार शानदार प्रदर्शन कर रही थी. उन्होंने इस वर्ल्ड में अब तक खेले 7 मैचों की 6 पारियों में 51 के औसत से 308 रन बनाए हैं. जिसमें एक-एक शतक और अर्धशतक भी शामिल हैं. वे अब तक वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. अब देखना होगा की सेमीफाइनल में उनकी जगह टीम इंडिया किसे मौका देगी.

ज़रूर पढ़ें