CG News: राज्योत्सव के दौरान बेमेतरा में बवाल! कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप, MLA समेत जनप्रतिनिधियों ने की नारेबाजी

CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में राज्योत्सव के दौरान भारी बवाल हो गया. यहां कलेक्टर पर अभद्रता के आरोप लगाए गए हैं. वहीं, विवाद के बाद बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के साथ जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. जानें पूरा मामला-
bemetra_rajya_utsav

राज्योत्सव के दौरान बेमेतरा में बवाल!

CG News (भूपेंद्र साहू, बेमेतरा): छत्तीसगढ़ में इन दिनों 25वें स्थापना दिवस की धूम है. सभी जिलों में धूमधाम से राज्य उत्सव मनाया जा रहा है. इस उत्सव के दौरान बेमेतरा में बवाल मच गया. यहां कलेक्टर रणवीर शर्मा के कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. BJP के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया है. कलेक्टर के साथ विवाद के बाद बेमेतरा विधायक दीपेश साहू और जनप्रतिनिधि बाहर चले गए. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. जानें पूरा मामला-

बेमेतरा कलेक्टर पर अभद्रता के आरोप

बेमेतरा जिले में 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित राज्य उत्सव कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा के कथित दुर्व्यवहार का मामला गरमा गया. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर के रवैये से नाराज होकर जनप्रतिनिधियों और BJP कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम स्थल से वॉकआउट कर दिया. इसके अलावा कलेक्टर और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

जानें पूरा मामला

ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू और साजा विधायक ईश्वर साहू शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने मंच के सामने बैठने के बाद पहले दो वेटर पर भड़के उसके जस्ट 2 मिनट बाद पार्षदों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें कुर्सी छोड़कर पीछे जाने के लिए निर्देशित किया.

जनप्रतिनिधियों ने किया वॉकआउट

कलेक्टर के व्यवहार को जनप्रतिनिधियों के सम्मान के खिलाफ बताते हुए सभी भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम से उठकर बाहर निकल आए और ‘कलेक्टर हाय-हाय’ एवं ‘जिला प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें- Naxalite Ceasefire: नक्सलियों का एक और पत्र, जगन ने 6 महीने के ‘युद्धविराम’ के लिए की सरकार से अपील

कलेक्टर को हटाने की मांग

इसके बाद सांसद विजय बघेल एवं विधायक दीपेश साहू की अध्यक्षता में पुराने रेस्ट हाउस में दो घंटे की आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने कलेक्टर को बेमेतरा से तत्काल हटाने की मांग की. सांसद विजय बघेल ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव साय एवं संगठन महामंत्री पावन साय को फोन पर देते हुए कलेक्टर के स्थानांतरण की मांग रखी.

वहीं, इस मामले में जनप्रतिनिधियों का कहना है कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का अपमान अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर की इस कार्यशैली से लोकतांत्रिक पदों का सम्मान आहत हुआ है तथा ऐसे व्यवहार को किसी भी परिस्थित‍ि में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

ज़रूर पढ़ें