‘पार्टी से बड़ा कोई नहीं…’, महुआ में बोले तेजस्वी, अब तेज प्रताप ने छोटे भाई को बताया ‘नादान’, कहा- जनता सबसे बड़ी

Bihar Election 2025: तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच जुबानी जंग को लेकर बिहार के चुनावी माहौल में अलग ही चर्चाएं चल रही हैं.
Tejashwi Yadav vs Tej Pratap Yadav

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी के बीच दरार बढ़ती नजर आ रही है. तेजस्वी यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे थे और इस दौरान तेजस्वी ने कहा था कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है. तेजस्वी के इस बयान के बाद तेज प्रताप भड़के हुए हैं. उन्होंने तेजस्वी को ‘नादान’ बताया है.

पार्टी से बड़ी है जनता- तेज प्रताप

तेजस्वी के महुआ विधानसभा क्षेत्र में दिए बयान पर तेज प्रताप ने कहा, ‘हमारे छोटे और नादान भाई ने महुआ में आज कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है. लेकिन हम अपने छोटे भाई को कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है. लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं. पार्टी एक व्यवस्था है लेकिन जनता इससे कहीं बढ़कर है.’

तेजस्वी ने क्या कहा था?

दरअसल, महुआ से तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी अलग पार्टी बनाई है और बिहार चुनाव में उन्होंने 21 सीटों पर उम्मीदवार भी उतारे हैं. ऐसे में जब महुआ में तेजस्वी यादव ने ‘पार्टी से बड़ा कोई नहीं’ वाला बयान दिया, तो तेज प्रताप को ये बात चुभ गई.

महुआ में तेजस्वी ने कहा था, ‘कोई आए और कोई जाए, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता. पार्टी ही माई-बाप है, पार्टी नहीं है तो कोई कुछ नहीं है.’ उन्होंने कहा कि महुआ का टिकट लालू यादव ने देकर भेजा है और यहां लालटेन जलेगी तो सरकार बनेगी. तेजस्वी का इशारा साफ तौर पर तेज प्रताप की तरफ था. महुआ सीट से आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रौशन हैं.

ये भी पढ़ें: ‘लोग कुछ भी कह सकते हैं, सरकार बनी थोड़ी है’, तेजस्वी के CM पद की शपथ लेने वाले बयान पर तेज प्रताप का तंज

राघोपुर जाएंगे तेज प्रताप

तेजस्वी के सरकार बनाने के और शपथ ग्रहण के दावे पर पहले ही तेज प्रताप तंज कसते रहे हैं. महुआ में तेजस्वी के प्रचार करने जाने की बात पर तेज प्रताप ने कहा था कि वे भी राघोपुर जाएंगे और प्रचार करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि तेज प्रताप राघोपुर जाते हैं तो उनके तेवर कैसे रहते हैं.

बिहार चुनाव में यूं तो एनडीए और महागठबंधन के साथ-साथ जनसुराज और AIMIM के प्रत्याशी भी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारकर आरजेडी की टेंशन जरूर बढ़ा दी है. दूसरी तरफ, चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच तल्खियां भी साफ नजर आने लगी हैं. हालांकि, तेज प्रताप की मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी चाहती हैं कि उनका बड़ा बेटा चुनाव जीते.

राबड़ी के दिल में क्या है?

पिछले दिनों, राबड़ी देवी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनके दिल में है कि तेज प्रताप चुनाव जीतें. लेकिन उन्होंने प्रचार के लिए जाने से इनकार कर दिया था. राबड़ी ने कहा था, ‘तेज प्रताप पर हमारा आशीर्वाद हमेशा रहेगा, कुछ राजनीतिक मजबूरियां जरूर हैं लेकिन पारिवारिक रिश्ता कभी नहीं टूटता. मन में तो बेटा है लेकिन पार्टी से और घर से निकाला है. वो भी अच्छा कर रहा है, अपने पैरों पर खड़ा है और उसे बिहार में काम करने का पूरा हक है.’

तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच जुबानी जंग को लेकर बिहार के चुनावी माहौल में अलग ही चर्चाएं चल रही हैं. ऐसे में दोनों भाइयों के बीच मतभेद की चर्चाओं पर राबड़ी देवी ने कहा था, ‘परिवार में कभी-कुछ हो सकता है लेकिन भाई-बहन तो एक ही हैं. जिनका घर नहीं है, वो ही दूसरों के घर पर लड़ाई लगाते हैं.’

ज़रूर पढ़ें