‘अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आती है? वह कौन सा पाप है जो RJD को छिपाना पड़ रहा है’, PM मोदी का तेजस्वी पर बड़ा हमला

Tejashwi father name controversy: पीएम मोदी ने कहा, 'राजद-कांग्रेस के जरा पोस्टरों को देखिए. जो बिहार में सालों साल तक मुख्यमंत्री रहे. जो बिहार में जंगल राज लाए, उनकी तस्वीरें पोस्टरों से या तो गायब हैं या कोने में छोटी सी तस्वीर लगी है.
PM Modi attack on rjd congress posters katihar rally

PM मोदी और तेजस्वी यादव.

PM Modi on RJD: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले सियासी पारा पूरी तरीके से चढ़ चुका है. दिग्गज नेताओं के बयानों ने यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कटिहार में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह कौन सा पाप है जो आरेजडी वालों को बिहार के युवाओं से छिपाना पड़ रहा है.

‘जो बिहार में जंगल राज लाए, उनकी तस्वीर पोस्टर से गायब’

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी, कांग्रेस और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, ‘राजद-कांग्रेस के जरा पोस्टरों को देखिए. जो बिहार में सालों साल तक मुख्यमंत्री रहे. जो बिहार में जंगल राज लाए, उनकी तस्वीरें पोस्टरों से या तो गायब हैं या कोने में छोटी सी तस्वीर लगी है. दूरबीन से भी दिखती नहीं है. मुझे बताइए कि जो इतने बड़े उनके लिए नेता थे, जिनके लिए परिवार के सारे नेता चुनावी मैदान में जाते थे. फिर अब छुपा-छिपाई क्यों हो रही है? अपने पिता का नाम बोलने में शर्म क्यों आ रही है? वो कौन सा पाप है, जिसको आरजेडी वालों वालों को बिहार के नौजवानों से छुपाना पड़ रहा है.’

‘डबल इंजन की सरकार के कारण चोर-लुटेरे लूट नहीं सकते’

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण एक-एक रुपये जनता के पास पहुंचता है. पीएम मोदी ने कहा, ‘डबल इंजन की NDA सरकार का बहुत बड़ा फायदा है कि दिल्ली और पटना से निकला एक-एक रुपया सीधे आपके खाते तक पहुंचता है. कोई चोर-लुटेरे लूट नहीं सकते. वरना यहां एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. ये राजद और कांग्रेस वाले आपके हक का पैसा आप तक पहुंचने ही नहीं देते.ये आपके हक का पैसा भी लूट लेते हैं.’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा, ‘कांग्रेस के दूसरे राज्यों के नेता और मुख्यमंत्री के बयान आपने सुने होंगे. अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के नेताओं से बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक बातें बुलाई जा रही हैं. कांग्रेस जानती है कि इस बार भी राजद हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस राजद के वोट बैंक पर कब्जा कर लेगी.’

ये भी पढे़ं: अब ललन सिंह ने संभाली मोकामा की कमान, JDU के लिए ‘प्रतिष्ठा की लड़ाई’ बन गई ‘छोटे सरकार’ की सीट, जानिए कैसे

ज़रूर पढ़ें