‘कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं…’, पवन सिंह पर इतना क्यों भड़क गए खेसारी लाल यादव?

Khesari Lal Yadav on Pawan Singh: भोजपुर स्टार खेसारी लाल यादव ने पावर स्टार पवन सिंह पर हमला बोला है. पवन सिंह पर पलटवार करते हुए खेसारी न कहा कि कम से कम एक बीवी के साथ तो हैं. जानें पूरा मामला-
Kheshari Lal Yadav reacts to Pawan Singh’s comment during Bihar Elections

खेसारी लाल यादव(File Photo)

Kheshari Attack on Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस चुनाव से पहले प्रदेश में भोजपुरी सेलिब्रिटिज के बीच ‘जंग’ देखने को मिल रही है. भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल को RJD ने छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, पावर स्टार पवन सिंह NDA के पक्ष में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच दोनों स्टार्स के बीच की बयानबाजी बढ़ती जा रही है. हाल ही में पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था, जिस पर अब खेसारी ने पलटवार किया है.

पवन सिंह पर भड़के खेसारी लाल

पावर स्टार पवन सिंह द्वारा गई टिप्पणी पर खेसरी लाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा- ”वह मेरे बड़े भाई हैं. मेरे बारे में उन्होंने हाल ही में कहा था- ‘मैं एक पानी पे नहीं रहता’. एक दिन मैंने कहा कि मैं पवन भैया और दिनेश भैया के कारण यहां हूं. अगर मैंने उन्हें अपना आदर्श बनाया है, तो यह उन्हें मेरा ‘कर्मदाता’ या मेरा भगवान नहीं बनाता है. आप बड़े भाई हैं, लेकिन किसी के कार्य ही उन्हें बड़ा बनाते हैं. मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता. मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं? मैं उनसे कहता हूं- कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं.”

इसके अलावा खेसारी लाल यादव ने अपनी ‘मंदिर-अस्पताल’ वाली टिप्पणी पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा- ”मेरे कहने का मतलब यह है कि राम मंदिर बनाना वास्तव में महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना महत्वपूर्ण नहीं है? क्या नौकरियां महत्वपूर्ण नहीं हैं? क्या शिक्षा महत्वपूर्ण नहीं है? क्या हम नौकरियों के लिए ट्रंप को वोट देंगे? लोगों ने आपको वोट दिया था. आगे बढ़ें और हर जगह मंदिर बनाएं लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेंगे? अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप 200 मंदिर बनाएं. दिखाओ कि आपने कितने बच्चों का भविष्य तय किया है…भगवान हमारे दिल और भक्ति में बसते हैं, मंदिरों की तो बस मूर्ति होती है. सिर्फ मंदिर ही क्यों?…ये लोग बदलते रहते हैं। अगर आप उनसे विकास के बारे में पूछोगे तो वे आपको ‘मंदिर-मस्जिद’ या ‘सनातन’ में ले जाएंगे, बकवास करेंगे और आपको वहीं व्यस्त रखेंगे…मैं किसी से नहीं डरता.”

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी सेलिब्रिटीज में ‘जंग’: खेसारी के ‘नचनिया’ बुलाने पर पवन सिंह हैरान , बोले- भगवान शंकर ने भी…

पवन सिंह ने क्या कहा था?

पावर स्टार पवन सिंह ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल पर निशाना साधते हुए कहा था- ‘आपको 15 साल पहले का बिहार और अब का बिहार देखना चाहिए. फर्क है या नहीं? आपको विकास क्या होता है, ये जरूर समझ आ जाएगा.’

ज़रूर पढ़ें