हारिस रऊफ का ‘जेट क्रैश’, लगा 2 मैचों का बैन, सूर्यकुमार पर जुर्माना, एशिया कप विवाद पर ICC ने सुनाई सजा

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे. भारत ने तीनों मैचों में पाकिस्तान को मात दी थी. फाइनल में भी भारत ने पाक को शिकस्त दी थी.
Haris Rauf

हारिस रऊफ

Asia Cup Controversy: दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में एक बार फिर एशिया कप विवाद का मुद्दा उठा. इस मीटिंग में आईसीसी ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर सुनवाई करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया है.

दोनों टीमों में दिखी थी तनातनी

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे. भारत ने तीनों मैचों में पाकिस्तान को मात दी थी. फाइनल में भी भारत ने पाक को शिकस्त दी थी.

इन तीनों ही मैचों में दोनों टीमों के बीच तनातनी देखने को मिली थी. खासकर पाकिस्तानी खिलाड़ी रऊफ ने भारत के फाइटर जेट गिराने वाले इशारे किए थे. इसकी शिकायत BCCI ने ICC से की थी. जबकि पाक ने सूर्या के हाथ न मिलाने को लेकर शिकायत की थी.

लीग स्टेज मैच

पहले मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट मिले. वहीं साहिबजादा फरहान को आधिकारिक चेतावनी और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया. जबकि हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट्स मिले.

फाइनल मैच

इसके अलावा, फाइनल मैच को लेकर जसप्रीत बुमराह को आधिकारिक चेतावनी और एक डिमेरिट पॉइंट की सजा मिली. इस मुकाबले में हारिस रऊफ एक बार फिर दोषी पाए गए. इसमें उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट्स मिले.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: भारत में नहीं होगा मिनी ऑक्शन! देश के बाहर कराने की तैयारी में BCCI

हारिस रऊफ पर 2 मैचों का प्रतिबंध

इस तरह रऊफ दो बार आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए गए और 4 डिमेरिट पॉइंट्स के कारण उन्हें 2 सस्पेंशन पॉइंट्स मिले. 2 सस्पेंशन पॉइंट्स मिलने पर किसी खिलाड़ी को एक टेस्ट या फिर 2 एकदिवसीय/टी20 मैचों के प्रतिबंध का सामना करना पड़ता है.

ज़रूर पढ़ें