Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी, 69 लाख महिलाओं के खातों में ट्रांसफर हुई 647 करोड़ की राशि
राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी की गई
Mahtari Vandan Yojana 21st Installment Date: छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है. प्रदेश की 69 लाख महिलाओं के खाते में 647.28 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की राशि अंतरित की जाती है. हितग्राही महिलाओं के खातों में अब तक 20 किस्तों के माध्यम 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है.
उपराष्ट्रपति ने जारी की किस्त
राजनांदगांव में बुधवार (5 नवंबर) को लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी की. राजनांदगांव के स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल रामेन डेका, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सीएम विष्णुदेव साय मौजूद रहे.
7658 महिलाओं को पहली बार मिली राशि
राज्य सरकार ने पहल करते हुए नेयद नेल्लानार योजना के अंतर्गत शामिल गांवों की महिलाओं को महतारी वंदन स्कीम से जोड़ा है. पहली बार नेयद नेल्लानार के अंतर्गत आने वाली 7658 हितग्राही महिलाओं के खातों में महतारी वंदन की किस्त जारी की गई. इस योजना के दायरे में शामिल 327 गांवों में तेजी सरकारी कार्यों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
नियद नेल्लानार योजना में शामिल बीजापुर जिले के गांवों की 3872, दंतेवाड़ा जिले की 428, कांकेर जिले की 191, नारायणपुर जिले की 559 और सुकमा जिले की 2608 महिलाएं महतारी वंदन योजना की नई लाभार्थी के रूप में दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, तारलागुड़ा के जंगलों से हथियार बरामद
इस तरह देखें महतारी वंदन की किस्त का स्टेटस
महतारी वंदन योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए पोर्टल mahtarivandan.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. महतारी वंदन योजना की किस्त का स्टेटस देखने के लिए ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा. साइट के होमपेज पर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक करें. यहां हितग्राहियों को अपना मोबाइल नंबर/आधार नंबर एंटर करना होगा. कैप्चा कोड एंटर करने के बाद योजना की राशि का स्टेट्स देख सकेंगे.