Bihar Elections 2025: मतदान के दौरान भूल कर भी ना करें ये काम, बिहार चुनाव में वोटिंग से पहले जान ले ये जरूरी बातें

Bihar Election 2025: बिहार में इस बार मुकाबला बेहद टक्कर का होने वाला है. जहां एक ओर चुनावी मैदान में एनडीए (NDA) गठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन है.
NDA 29 leaders Bihar Assembly Election 2025

नीतीश कुमार के 29 मंत्री चुनावी मौदान में

Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है. वहीं 14 नवंबर को इन वोटों की गणना की जाएगी. इस बार चुनाव में प्रदेश के करीब 7.4 करोड़ लोग मतदान करेंगे. जिसमे से 14 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे.  

बिहार में टक्‍कर का मुकाबला

बिहार में इस बार मुकाबला बेहद टक्कर का होने वाला है. एक ओर चुनावी मैदान में एनडीए (NDA) गठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन है. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी इस बार मैदान में उतरकर चुनावी मुकाबले को और भी दिलचस्प बना रही है.

मतदान से पहले जान लें ये बातें

चुनाव में मतदान करने से पहले कुछ बातें आपके लिए जान लेना बेहद जरूरी होती है. आइए आपको बताते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा.

  • वोट डालने के लिए जाने से पहले आपका नाम में वोटर लिस्ट में है या नहीं ये जरूर चेक करें.
  • इसके लिए आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और पोलिंग स्टेशन चेक कर सकते हैं.
  • मतदान करने के लिए आपके पास वोटर ID या किसी भी तरह के वैध पहचान पत्र अपने साथ अवश्य लेकर जाएं.
  • EVM में वोट डालने के बाद VVPAT मशीन से निकली पर्ची की जांच करना ना भूलें.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के 32% उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस, जानें कितने करोड़पति प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

भूल कर भी ना करें ये काम

  • मतदान के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें. पोलिंग स्टेशन में सेल्फी लेना या फोटो लेना सख्त मना है.
  • वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक प्रचार सामग्री लेकर जाना प्रतिबंधित होता है.
  • दोबारा वोट करने की कोशिश करना या किसी और के नाम पर वोट डालना कानूनी अपराध है, जिसके लिए आपको सजा भी हो सकती है.

मतदान केंद्र को प्रतिबंधित क्षेत्र माना जाता है और किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन आपको मुश्किल में डाल सकता है. इसलिए वोट डालने से पहले पूरी तैयारी करें, सभी नियमों का पालन करें और किसी भी छोटी गलती से बचें.

ज़रूर पढ़ें