बिलासपुर रेल हादसे में ट्रेन ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, 18 अधिकारियों से पूछताछ जारी

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में ट्रेन ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. रेलवे अधिकारी ने तोरवा थाने में इसे लेकर शिकायत दी. जिसके बाद FIR दर्ज किया गया है.
bilaspur_train_accident

बिलासपुर ट्रेन हादसा

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 4 नवंबर 2025 को दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया. कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गई. इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे को लेकर रेलवे की जांच टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी है. इस जांच में मृतक लोको पायलट विद्यासागर को दोषी पाया गया है.

ट्रेन ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

वहीं इसमें ट्रेन ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. रेलवे अधिकारी ने तोरवा थाने में इसे लेकर शिकायत दी. जिसके बाद FIR दर्ज किया गया है. वहीं तोरवा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जांच में लोको पायलट विद्यासागर को पाए गए दोषी

रेल हादसे को लेकर जांच टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का ‘जिम्मेदार’ लोको पायलट विद्यासागर है. जांच टीम की ओर से रेलवे को भेजी गई जानकारी में खुलासा हुआ है कि लोको पायलट विद्यासागर को महीने भर पहले ही यात्री ट्रेन चलाने के लिए तैयार किया गया था. इससे पहले लोको पायलट विद्यासागर गुड्स यानी मालगाड़ी चलाता था.

18 रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों पूछताछ जारी

वहीं भारत सरकार के नागर विमानन आयोग और रेल संरक्षा आयोग के अधिकारी बिलासपुर के 18 रेलवे अधिकारी कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ कर रहे हैं. यह जांच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डीआरएम ऑफिस के नीचे जारी है. जांच 2 दिन चलेगी और सुरक्षा से जुड़े हर अधिकारी कर्मचारी से पूछताछ होगी कि आखिर इस ट्रेन हादसे का जिम्मेदार कौन है और कैसे यह पूरा वाकया हुआ है. रेलवे इस पूरे मामले में जवाब देही तय करेगा और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की बात भी कहीं जा रही है.

ये भी पढ़ें- SIR को लेकर फील्ड में उतरेंगे राजनीतिक दलों के BLA, अरूण साव बोले- कांग्रेस के पास ना कार्यकर्ता है, ना मतदाता

ज़रूर पढ़ें