क्या 1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान? इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Prepaid plan prices: कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi 1 दिसंबर से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को बढ़ा सकते हैं.

Prepaid Plan Prices: मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी और परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi 1 दिसंबर से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को बढ़ा सकते हैं. यह बढ़ोतरी लगभग 10 से 12 प्रतिशत तक हो सकती है.

क्या है बड़ा दावा?

सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में यह बड़ा दावा किया जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, आपके कई पॉपुलर प्लान्स की कीमतें काफी ज्यादा हो जाएंगी. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जो प्लान अभी लगभग ₹199 का आता है, उसकी कीमत बढ़कर ₹299 तक हो सकती है, हालांकि, यह एक बड़ा अनुमान है.

कुछ और रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ₹199 वाले प्लान की कीमत ₹219 तक जाने की संभावना है. इसी तरह, 84 दिन की वैलिडिटी और 2GB डेली डेटा वाले प्लान की कीमत, जो अभी करीब ₹849 से ₹899 के बीच है, वह बढ़कर ₹949 से ₹999 तक जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 7000mAH की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto का ये मिड रेंज फोन, जानें फीचर्स और कीमत

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

टेलीकॉम कंपनियां लगातार ARPU बढ़ाने पर काम कर रही हैं. कंपनियों को अपने कारोबार को बनाए रखने और 5G नेटवर्क में किए गए बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत है. Jio और Airtel जैसी कंपनियों ने पहले ही अपने कुछ सस्ते एंट्री-लेवल प्लान बंद कर दिए हैं, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को अब कम से कम ₹299 के आस-पास का प्लान लेना पड़ रहा है.

ज़रूर पढ़ें