WPL मेगा ऑक्शन से पहले टीमों की बड़ी छंटनी! दीप्ति-मेग लैनिंग जैसे कई बड़े नाम हो सकते हैं बाहर
दीप्ति शर्मा और मेग लैनिंग
WPL Retentions: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन से पहले आज सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करने वाली हैं. इस बार नीलामी से पहले कई चौंकाने वाले और बड़े फैसले लिए जा रहे हैं, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी रिटेन नहीं हो पाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार दीप्ति शर्मा, मेग लैनिंग, सोफी एक्लेस्टोन और अमेलिया केर जैसे बड़े नामों को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया जा सकता है.
ये खिलाड़ी होंगी रिटेन
दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया को रिलीज कर सकती है. वहीं, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, नैट-सीवर ब्रंट, जी कामलिनी, अमनजोत कौर को टीम अपना भरोसा कायम रख सकती है. मुंबई के बाद 2024 WPL चैंपियन आरसीबी की बात करें तो स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष को रिटेन कर सकती हैं.
Retention Announcement coming your way 🔜 ⏳
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) November 5, 2025
Which players should your favourite team retain ahead of the #TATAWPL Mega Auction? 🤔👇 pic.twitter.com/drUSFqhlCg
इस बार रिलीज खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम मेग लैनिंग का हो सकता है. मेग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन बार फाइनल में पहुंचाया है. लेकिन इस बार उनको टीम रिलीज कर सकती है. वहीं, एनाबेल सदरलैंड, मैरिजन कैप, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, निकी प्रसाद को रिटेन कर सकती है.वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रही दिप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्ज़ रिलीज कर सकती है.
यह भी पढ़ें: ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति की अटैच, जानें किस मामले हुई ये बड़ी कार्रवाई
रिटेंशन के नियम क्या हैं?
WPL मेगा ऑक्सन से पहले हर टीम केवल 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. इसके लिए भी कुथ नियम हैं. जैसे कोई ज्यादा से ज्यादा तीन भारतीय कैप्ड, दो भारतीय अनकैप्ड और दो ही विदेशी खिलाड़ियो को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा कोई टीम 5 खिलाड़ी रिटेन करती है, तो 2 खिलाड़ी अनकैप्ड होने चाहिए. इस साल पहली बार WPL ऑक्शन में टीमों को राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है.