दरभंगा में वोटिंग के बीच बवाल, पीके की पार्टी के प्रत्याशी का थाने में धरना, थानेदार को सस्पेंड करने की मांग की

वोटिंग के दिन शिवाजीनगर इलाके में बीजेपी प्रत्याशी संजय सरावगी के पोस्टर लगे होने पर आरके मिश्रा ने आपत्ति जताई है. मिश्रा का कहना है कि पुलिस अधिकारी सत्ता के इशारे पर काम कर रहे हैं.
Prashant Kishor (File Photo)

प्रशांत किशोर(File Photo)

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. दरभंगा में वोटिंग के दौरान विवाद खड़ा गया है. यहां जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व IPS अधिकारी आरके मिश्रा ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटिंग के दिन भी बीजेपी प्रत्याशी का पोस्टर इलाके में लगा हुआ है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है. इसको लेकर उन्होंने नगर थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया.

वोटिंग के दिन पोस्टर लगे होने पर जताई आपत्ति

दरअसल वोटिंग के दिन शिवाजीनगर इलाके में बीजेपी प्रत्याशी संजय सरावगी के पोस्टर लगे होने पर आरके मिश्रा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इसको लेकर थाना प्रभारी से शिकायत की. इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए. इस दौरान मौके पर मौजूद संजय सरावगी के समर्थकों से उनकी तीखी बहस हो गई. इसके बाद प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रत्याशी संजय सरावगी ने नगर थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की.

DGP से की थानेदार को निलंबित करने की मांग

आरके मिश्रा के आरोपों के बाद क्षेत्र में सियासी माहौल गरमा गया है. मिश्रा का कहना है कि पुलिस अधिकारी सत्ता के इशारे पर काम कर रहे हैं. वोटिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है, साथ ही मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी से थानेदार की शिकायत की है और उसको सस्पेंड करने की मांग की है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के लिए आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. आज 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें से 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढे़ं: वोटिंग के बीच पटना में क्या कर रहे हैं 7 देशों के 16 प्रतिनिधि? चुनाव आयोग दे रहा इन्हें ‘VIP ट्रीटमेंट’

ज़रूर पढ़ें