IND vs AUS: शिवम दुबे ने जड़ा 117 मीटर का गगनचुंबी छक्का, अंपायर को मंगानी पड़ी दूसरी गेंद, देखें Video

IND vs AUS: मैच में भारत की बल्लेबाजी के दौरान शिवम दूबे में गगन चुंबी छक्की जड़ा, जिसके बाद अंपयार को दूसरी गेंद मंगानी पड़ी. उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
Shivam Dube

शिवम दुबे

IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया. क्वींसलैंड में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 48 रन से आसान जीत दर्ज की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 168 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए मेजबान 119 रन ही बना सके. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी के दौरान शिवम दूबे में गगन चुंबी छक्की जड़ा, जिसके बाद अंपयार को दूसरी गेंद मंगानी पड़ी. उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

अंपायर को मंगानी पड़ी दूसरी गेंद

भारत की बल्लेबाजी के दौरान 11वें ओवर में एडम जैम्पा गेंदबाजी करने के लिए आए. इसी ओवर में शिवम दूबे ऑफ स्टंप की गेंद को तेज मारा. गेंद उड़ती हुई मैदान के बाहर चली गई. यह 117 मीटर लंबा छक्का था. इसके बाद अंपायर को दूसरी गेंद मंगानी पड़ी. शिवम दूबे ने इस मैच में 22 रन की पारी खेली. इसके गेंद से भी उन्होंने दो शिकार किए.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20: सूर्या ब्रिगेड ने 48 रनों से कंगारूओं को पीटा, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा

ज़रूर पढ़ें