ICC Meeting: महिला वनडे विश्व कप में अब 8 नहीं 10 टीमें खेलेंगी, ICC का बड़ा फैसला
टीम इंडिया
ICC Meeting: ICC ने महिला क्रिकेट को एक नई उड़ान देने के लिए एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है. आईसीसी बोर्ड की हालिया मीटिंग में फैसला लिया गया है कि 2029 महिला वनडे विश्व कप में अब 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. यह फैसला महिला वनडे विश्व कप 2025 की शानदार सफलता के बाद लिया गया है. बता दें कि हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में 8 टीमों ने हिस्सा लिया.
महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता
महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों में बढ़त देखने को मिली है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी टीमों के अलावा एसोसिएट टीमों का भी क्रिकेट लेवल तेजी बढ़ता नजर आ रहा है. आईसीसी का इस कदम के साथ महिला क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पर बढ़ावा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा से देश वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकेंगी.
आईसीसी ने इस मीटिंग में कहा कि 2025 महिला वर्ल्ड कप ने स्टेडियम में फैंस संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसमें लगभग 3 लाख फैंस ने मैच देखे. साथ ही, दुनिया भर में ऑन-स्क्रीन दर्शकों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई, जिसमें अकेले भारत में लगभग 50 करोड़ फैंस ने इस इवेंट को टीवी और स्ट्रीमिंग से देखा. इस सफलता के बाद ही आईसीसी ने टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: ICC Meeting में उठा Asia Cup Trophy का मुद्दा, अब मोहसिन नकवी से ऐसे ट्रॉफी लेगा BCCI
2029 विश्व कप में होगा बदलाव लागू
यह बदलाव पहली बार 2029 में होने वाले महिला वर्ल्ड कप में लागू होगा, जिससे यह टूर्नामेंट पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और कठिन हो जाएगा. टीमों की संख्या बढ़ने से उन उभरती हुई टीमों को भी मौका मिलेगा, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन अब तक विश्व कप में प्रवेश नहीं पा सकी थीं.