Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले भारत को झटका, अनऑफिशियल मुकाबले में ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट, खेलने पर बना सस्पेंस
Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका ए और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बुरी खबर है. इस सीरीज के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. जिसमें चोट से रिकवर कर रहे ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है.
ऋषभ पंत हुए रिटायर्ड हर्ट
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पंत 22 गेंद में 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन उन्हें शरीर पर तीन बार गेंद लगी, जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा. पंत को पहले हेलमेट पर, फिर बाएं हाथ की कोहनी पर और फिर पेट पर गेंद लगी. जिसके बाद वो वापस लौट गए.
बता दें की पंत इंग्लैंड में लगी पैर की चोट से रिकरव करने के बाद टीम में वापसी कर रहे थे और 14 नवंबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में खेलने वाले थे. लेकिन अब उनके खेलने पर बड़ा सस्पेंस हैं. हालांकि अब तक उनकी चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. फैंस को उम्मीद होगी कि वे जल्दी फिट होकर मैदान पर वापसी करें.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप
यह भी पढ़ें: ICC Meeting: महिला वनडे विश्व कप में अब 8 नहीं 10 टीमें खेलेंगी, ICC का बड़ा फैसला
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट (14-18 नवंबर)- कोलकाता
दूसरा टेस्ट (22-26 नवंबर)- गुवाहाटी