Vistaar News|फोटो गैलरी|भारत सरकार की इन योजनाओं में मिल रहा है 8% तक का इंटरेस्ट, जानें
भारत सरकार की इन योजनाओं में मिल रहा है 8% तक का इंटरेस्ट, जानें
Government Saving Schemes: भारत सरकार कई सुरक्षित निवेश योजनाएं चला रही है जिनमें 7% से 8% तक का निश्चित ब्याज मिलता है. ये योजनाएं कम जोखिम वाले निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित होती हैं.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Nov 08, 2025 04:07 PM IST
1 / 8
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं स्थिर और भरोसेमंद रिटर्न देती हैं. इनमें NSC, PPF, सुकन्या समृद्धि और किसान विकास पत्र प्रमुख हैं.
2 / 8
PPF पर 7.1% सालाना ब्याज मिलता है. निवेश अवधि 15 साल की होती है और ₹500 से ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है.
3 / 8
सुकन्या समृद्धि योजना 8.2% वार्षिक ब्याज देती है. यह बेटियों के भविष्य के लिए सबसे फायदेमंद बचत स्कीम मानी जाती है.
4 / 8
किसान विकास पत्र में 7.5% ब्याज दर पर निवेश दोगुना होता है. 115 महीनों यानी लगभग 9 साल 7 महीने में राशि दोगुनी मिलती है.
5 / 8
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में 7.5% ब्याज मिलता है. इसमें अधिकतम ₹2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है.
6 / 8
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) 7.7% ब्याज देता है. इसमें निवेश पर सालाना कंपाउंडिंग होती है और टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.
7 / 8
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में 8.2% ब्याज दर है. यह योजना रिटायर्ड लोगों के लिए नियमित आय का अच्छा साधन है.
8 / 8
कुल मिलाकर, सरकारी छोटी बचत योजनाएं स्थिर रिटर्न और पूंजी सुरक्षा देती हैं. निवेशक अपनी जरूरत और अवधि के अनुसार इनमें से उपयुक्त योजना चुन सकते हैं.