‘समस्तीपुर में EVM से निकलने वाली VVPAT की पर्चियां फेंकी हुई मिलीं’, RJD ने शेयर किया Video, मचा हड़कंप

आरजेडी ने ट्वीट करके चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने चुनाव आयोग को 'चोर आयोग' कहकर संबोधित किया है. आरजेडी ने सवाल करते हुए कहा कि यह किसके इशारे पर किया गया है. क्या 'चोर आयोग' इसका जवाब देगा?
RJD shares video alleging VVPAT slips found thrown in Samastipur during Bihar elections

RJD ने VVPAT की पर्चियों का वीडियो जारी किया.

RJD Raises EVM-VVPAT Issue: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. वहीं इस बीच आरजेडी के ईवीएम को लेकर दावे से हड़कंप मच गया है. आरजेडी ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में ईवीएम से निकलने वाली VVPAT की पर्चियां सड़क पर फेंकी हुई मिली हैं. वहीं आरजेडी इसका वीडियो जारी करते हुए चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

समस्तीपुर में VVPAT की पर्चियां फेंकने का दावा

आरजेडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी ऑफिशियल आईडी से ट्वीट किया है. आरजेडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिलीं. कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है.’

चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

आरजेडी ने ट्वीट करके चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने चुनाव आयोग को ‘चोर आयोग’ कहकर संबोधित किया है. आरजेडी ने सवाल करते हुए कहा कि यह किसके इशारे पर किया गया है. क्या ‘चोर आयोग’ इसका जवाब देगा?

मॉक पोल की हैं VVPAT की पर्चियां

वहीं मामले पर चुनाव आयोग तुरंत सक्रिय दिखाई दिया. चुनाव आयोग ने समस्तीपुर के डीएम को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग का कहना है कि यह मॉक पोल की वीवीपैट पर्चियां हैं. जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों को भी इसकी जानकारी दी है. साथ ही लापरवाही के कारण एआरओ को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढे़ं: क्या होता है रंगदार, किसे कहते हैं रंगदारी? जानिए बिहार चुनाव में छाए इस शब्द की सारी कहानी

ज़रूर पढ़ें