Ambikapur: पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बयान से कांग्रेस में मचा घमासान! FIR दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे जिला अध्यक्ष
पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के बयान से कांग्रेस में मचा घमासान!
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे बृहस्पत सिंह के द्वारा जिला अध्यक्ष बनने के नाम पर 5 से 7 लाख रुपए का डिमांड किए जाने का आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस में भूचाल आ गया है. सरगुजा कांग्रेस के नेताओं ने जहां बृहस्पति सिंह के खिलाफ अंबिकापुर के कोतवाली थाना में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है तो दूसरी तरफ सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने इस दौरान एक बड़ा बयान भी दिया है.
कांग्रेस में मचा घमासान!
सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि कांग्रेस से निष्कासित बृहस्पत सिंह को कुछ नेताओं के द्वारा इस तरह का बयान देने के लिए उकसाया जा रहा है. उन्हीं नेताओं के सारे में बृहस्पति सिंह के द्वारा इस तरह का बयान जारी किया जा रहा है. ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए हुए राहुल गांधी को पत्र लिखेंगे. मतलब साफ है कि कांग्रेस के ही कुछ नेता बृहस्पति सिंह को ऐसे बयान बाजी के लिए आगे कर रहे हैं.
क्यों मचा है बवाल?
रामानुजगंज से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे बृहस्पत सिंह ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि सरगुजा संभाग में अलग-अलग जिलों में जिला अध्यक्ष बनाने के लिए रुपए मांगे जा रहे हैं. इसके लिए दावेदारों के पास फोन आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि रुपए की डिमांड छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जारिता लैत फलांग फलांग के नाम पर की जा रही है. बृहस्पत सिंह ने यह भी कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट देने के लिए रुपए की डिमांड की गई और उसके बाद रुपए का डिमांड करने वाले प्रभारी को तब हटा दिया गया था. उन्होंने इसकी शिकायत की थी और जांच में भी रुपए लेने का मामला सही पाया गया थ. उन्होंने अभी कहा है कि जब टिकट देने के लिए रुपए लेने का मामला सही पाया गया तो रुपए वापस भी किया गया था.
बृहस्पत सिंह ने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने अंग्रेजों का साथ दिया था और अंग्रेजों के एजेंट के रूप में वे काम करते थे अब कांग्रेस में छत्रप के रूप में कांग्रेस का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं जबकि जनता उनके साथ नहीं है.
पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
बृहस्पत सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस में माहौल गर्म हो गया है। नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने लगे हैं. अंबिकापुर में सरगुजा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि बृहस्पत सिंह को पार्टी ने पहले ही निष्कासित कर दिया है. उनके द्वारा इस तरीके की बयानबाजी हमेशा की जाती है. उन्होंने ही कहा था कि TS बाबा अपने भतीजे के माध्यम से उनकी हत्या कराना चाहते हैं. इसके बाद अब बृहस्पत सिंह के द्वारा फिर से इस तरह का बयान दिया जा रहा है.
FIR दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे जिला अध्यक्ष
दूसरी तरफ अंबिकापुर कोतवाली में आज कांग्रेस के नेताओं ने पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की. वहीं, बृहस्पत सिंह के बयान पर पूर्व उप मुख्यमंत्री TS बाबा का भी कुछ दिन पहले बयान आया था. इस पर उन्होंने कहा था कि बृहस्पत सिंह अपने अनुभव के आधार पर बोल रहे हैं. वह दो बार विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने भी कहा था कि सारी बुराइयां सिर्फ मेरे अंदर हैं, सब अच्छे हैं, सब अपनी बुराइयां मेरे ऊपर डाल दें. इतना ही नहीं उन्होंने तब यह भी कहा था कि अब एक साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि जब थी हमने आपस में खूब लड़ा अब एक जुट रहने का मौका है.