इतना आसान? फोटो पर एक लॉन्ग प्रेस और बन जाएगा वीडियो, Elon Musk का पोस्ट हो रहा वायरल

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. मस्क ने यह पोस्ट एक्स पर किया है.
Elon Musk’s viral post about converting photos into videos through long press feature

एलन मस्क

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. मस्क ने यह पोस्ट एक्स पर किया है. जिसमें वे एक अनोखे एआई फीचर के बार में बाता रहे हैं. इस नए फीचर के साथ आप किसी फोटो पर एक क्लिक कर के उसे वीडियो में बदल पाएंगे. मस्क ने लिखा, “किसी भी इमेज को वीडियो में बदलने के लिए उस पर देर तक दबाएं! फिर प्रॉम्प्ट को अपनी कल्पना के अनुसार बनाएं.”

क्या है मस्क का वायरल पोस्ट?

मस्क ने अपने एक्स पोस्ट में बताया है कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI का चैटबॉट, ग्रोक 4 (Grok 4), अब किसी भी फोटो को आसानी से एनिमेट या वीडियो में बदल सकता है. इस पोस्ट में उन्होंने एक छोटा वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जो ग्रोक का उपयोग करके बनाया गया था, और साथ ही यह भी समझाया कि यह फीचर कैसे काम करता है.

ग्रोक का आसान फीचर

ग्रोक का यह फीचर इसकी क्रिएटिव टूलकिट का हिस्सा है. ग्रोक 4 न केवल इमेज को वीडियो में बदल सकता है, बल्कि यह टेक्सट, इमेज जेनरेशन और ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म से रियल-टाइम डेटा एक्सेस के साथ आता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह इमेज-टू-वीडियो जेनरेशन फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा कदम है, जो कॉम्पलैक्स कामों को आसामी से पूरा कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, इन शहरों में घटा रेट, जानिए अपने शहर का भाव

ज़रूर पढ़ें