LED वाली लालटेन दिखा अखिलेश ने RJD के लिए मांगे वोट, बोले- BJP वाले लैपटॉप चलाना नहीं भी जानते
अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Rally In Bihar: बिहार में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनावी शोर थमने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. इस कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव भी RJD के लिए चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने मधुबनी में एक रैली को संबोधित करते हुए हाथ में LED वाली लालटेन लेकर जनता को दिखाई. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर BJP पर निशाना साधा. साथ ही कहा- ‘हम नई सोच वासले हैं. ये LED वाली लालेटन है, तेल वाली नहीं.’
BJP वाले लैपटॉप चलाना नहीं भी जानते
रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘हम लोग नई सोच वाले हैं. ये LED वाली लालटेन है, तेल वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश में जब हमारी सरकार थी, तो हमने युवाओं को रोजगार, नौकरी और शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए. हम तेजस्वी यादव से कहेंगे कि बेटियां साइकिल चलाएं, उनकी पढ़ाई में मदद करें और जब वे अच्छे अंक लाएं, तो युवाओं, हमारे भाई-बहनों को लैपटॉप देने का काम करें. ये BJP वाले लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते हैं, न दिल्ली वाले, न लखनऊ वाले.’
उन्होंने आगे कहा- ‘बिहार चुनाव में आप लोग A टीम, B टीम और C टीम से सावधान रहें. C टीम चुनाव आयोग है.’ वहीं, बिना प्रशांत किशोर का नाम लिए अखिलेश यादव ने कहा- ‘एक PKP टीम भी है. 11 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. और फिर दो दिन बाद बिहार से BJP नौ दो ग्यारह हो जाएगी. BJP का पलायन हो जाएगा.’
‘जब युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो…’
रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- ‘जब तेजस्वी यादव नए मुख्यमंत्री बनेंगे तो वे नई सोच, सकारात्मक सोच के साथ और बिहार के विकास के साथ और हम सब मिलकर अपने अनुभव से उनका साथ देंगे ताकि हम नए तरीके से काम करके बिहार को एक नया बिहार बनाएं, जहां रोजगार हो, नौकरियां हों, हमारे पिछड़े दलित समाज का सम्मान हो और किसान समृद्ध हों और याद रखिए, बिहार के बाद यूपी में भी चुनाव हैं. जब दोनों तरफ युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो ज्यादा काम होगा या नहीं? और हम मदद भी करेंगे. बिहार से हमारा बहुत गहरा रिश्ता है.’