Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स में भारतीय सुंदरी मनिका का जलवा, इंटरनेट पर Photos देख हर कोई हैरान
Manika Vishwakarma Anarkali Look: मिस यूनिवर्स 2025 का मुकाबला थाईलैंड में जारी है. इस मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं और मौजूदा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा अपना जलवा बिखेर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक अनारकली सूट में कहर ढाया. उनकी फोटोस इंटरनेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Nov 09, 2025 05:58 PM IST
74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में किया जा रहा है. इस मुकाबले में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
राजस्थान की रहने वाली भारतीय सुंदरी मनिका विश्वकर्मा का जलवा इस मुकाबले में जारी है.
हाल ही में मनिका ने बैंकॉक में एक कार्यक्रम के दौरान अनारकली कुर्ता सेट पहना था. इस ड्रेस के साथ कढ़ाई वाला मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था. उनका यह लुक सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
मनिका विश्वकर्मा के लुक और फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
मनिका का अब तक मिस यूनिवर्स के सभी इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन रहा है.
मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता का समापन 21 नवंबर को 2025 को होगा.
डेनमार्क की मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया थीलविग अपने अगली मिस यूनिवर्स को ताज पहनाएंगी.
बता दें कि मिस यूनिवर्स 2025 थाईलैंड में एक कार्यक्रम के दौरान मिस मेक्सिको फातिमा बॉश और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के अध्यक्ष और मिस यूनिवर्स के कार्यकारी अधिकारी नवात इत्सराग्रिसिल के बीच हुई तीखी बहस के कारण यह सुर्खियों में है.