‘आपकी फिटनेस का राज क्या है’…भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा ने CM साय से पूछा सवाल, मिला ये जवाब
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा का CM साय ने किया सम्मान
CG News: वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है. यहीं की मिट्टी, यहां के लोग, यहां की शिक्षा और संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी है.
CM साय ने आकांक्षा से की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है. महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप अभियान में छत्तीसगढ़ की बेटी के शामिल होने से प्रदेशवासियों को लगा कि हम सभी इस जीत में शामिल हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.
छत्तीसगढ़ की बेटी, भारत की शान – आकांक्षा सत्यवंशी 🇮🇳
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 9, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय में कवर्धा की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी जी का योगदान पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय में उनसे सौजन्य भेंट हुई। खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/SfQjaS9lGK
‘आपकी फिटनेस का राज क्या है’ – आकांक्षा ने CM से पूछा सवाल
आकांक्षा ने मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर बातचीत की. आकांक्षा ने महिला क्रिकेट टीम कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि खेल जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए और यह हम सभी को प्रेरित करता है. फिटनेस को लेकर उनकी सीख हम सभी को फिट रहने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके फिटनेस का राज पूछा मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री से हम सभी प्रेरित हैं. उनकी सक्रियता, ऊर्जा,अनुशासन से हम सभी सीखते हैं. संतुलित आहार, योग और नियमित दिनचर्या ही हमारी फिटनेस का राज है.