Gold Silver Price Today: सोना और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं भाव
सोने-चांदी में लगातार उछाल
Gold Silver Price Today: आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोने की कीमत में 1 प्रतिशत से ज्यादा और चांदी में 2 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली है. इस बढ़ोतरी के पीछे की वजह ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इंनट्रेस्ट रेट में कटौती को माना जा रहा है.
आज सुबह MCX पर सोना दिसंबर फ्यूचर्स का भाव 1.04 प्रतिशत बढ़कर ₹1,22,330 प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1.76 प्रतिशत चढ़कर ₹1,50,325 प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. आइए जानते हैं सोने और चांदी की कीमतों में उछाल के पीछे की क्या वजह है.
बढ़ोतरी के पीछे की क्या है वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सरकार का शटडाउन अब तक के सबसे लंबे समय तक चला है, जिससे रोजगार बाजार और कंजूमर्स के भरोसे पर बुरा असर पड़ा है. इससे डॉलर इंडेक्स भी कमजोर हुआ है, जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इसके आलाव अगर सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं, तो गिरावट में ही खरीदें.
पिछले महीने आई थी गिरावट
पिछले महीने सोने ने रिकॉर्ड ऊंचाई छूई थी और फिर लगातार गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर इसमें तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था की कमजोर स्थिति और दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों को सोने-चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर आकर्षित किया है.