IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले RR और CSK के बीच होगा ट्रेड! इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है अदला-बदली

IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स रविंद्र जडेजा और सैम कुरेन के बदले संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स को सौंपने के लिए तैयार है.
IPL 2026 Jadeja for Samson CSK and RR in Advanced Talks for Player Trade

संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां शुरु हो गई है. सभी टीमें 15 नवंबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर देंगी. इसके बाद दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच से एक बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो आरआर अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर सकती हैं. संजू के बदले सीएसके के रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान का हिस्सा बन सकते हैं.

संजू-जडेजा की होगी अदला-बदली

दोनों टीम ने इस ट्रेड में शामिल तीनों खिलाड़ियों से बातचीत कर ली है. अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन बताया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स रविंद्र जडेजा और सैम कुरेन के बदले संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स को सौंपने के लिए तैयार है. सैमसन और जडेजा लंबे समय से अपनी-अपनी टीमों से जुड़े हुए हैं.

सैमसन ने 11 सीज़न तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है. वहीं, जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. सैमसन ने आईपीएल 2025 के बाद भी संकेत दिया था कि वह बदलाव की तलाश में हैं और राजस्थान रॉयल्स की टीम से रिलीज़ होना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: “ट्रॉफी को छूकर अच्छा लगा”, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद सूर्या का नकवी पर तंज

रिटेनशन की आखिरी तारीख

ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों की रिटेनशन लिस्ट जारी करनी होती है. जिसमें सभी रिटेन खिलाड़ियों के नाम होते हैं. इस साल शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी टीमों को 15 नबंवर तक अपनी रिटेनशन लिस्ट जारी करनी होगी. इसके एक महीने बाद मिनी ऑक्शन होगा.

वहीं, अब तक ऑक्शन की जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आईपीएल 2023 का ऑक्शन दुबई और 2024 का जेद्दा (सऊदी अरब) में हुआ था. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी देश के बाहर हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें