“अब बहाने नहीं, नतीजे मायने रखते हैं”, टी20 वर्ल्ड कप से पहले हेड कोच गंभीर का बड़ा बयान

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बयान के कारण सुर्खियों में हैं. बीसीसीआई ने आज गंभीर के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू का टीज़र रिलीज किया है.
Gautam Gambhir giving a statement ahead of T20 World Cup preparation

गौतम गंभीर

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बयान के कारण सुर्खियों में हैं. बीसीसीआई ने आज गंभीर के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू का टीज़र रिलीज किया है. इसमें गंभीर ने कहा, “हम एक देश के रूप में और व्यक्ति के रूप में कभी हार का जश्न नहीं मनाना चाहिए.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उन्हें डीप सी में फेंको

गौतम गंभीर ने इस इंटरव्यू में खिलाड़ियों के विकास और लीडरशिप की अपनी फिलॉसफी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि असली प्रोग्रस प्रशर में काम करने से आती है. उन्होंने आगे कहा की इसी सोच के तहत शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है. गंभीर ने कहा, “उन्हें डीप सी में फेंको, वहीं असली टेस्ट होता है.” बता दें कि इसी साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर गिल को टेस्ट टीम की कामन सौंपी गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले RR और CSK के बीच होगा ट्रेड! इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है अदला-बदली

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पूरी तैयारी

गंभीर ने इस इंटरव्यू में साफ तौर पर माना है कि टीम इंडिया अभी उस स्तर पर नहीं पहुंची है जहां वे उसे देखना चाहते हैं, लेकिन उनका विश्वास है कि आने वाले तीन महीनों में भारत अपने चरम पर होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरने को तैयार है. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम के महौल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, गंभीर ने बताया कि अब टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम पहले से कहीं ज्यादा खुला और पारदर्शी है.

ज़रूर पढ़ें