कांग्रेस के SIR निगरानी समिति की बैठक खत्म, मोहन मरकाम ने प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का BJP पर लगाया आरोप

CG News: छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर कांग्रेस ने निगरानी समिति बनाई है. छत्तीसगढ़ में जारी SIR अभियान की कांग्रेस पार्टी संसदीय क्षेत्रवार मॉनिटरिंग करेगी. वहीं इसे लेकर आज निगरानी समिति की बैठक हुई. इसके बाद राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई.
Chhattisgarh

कांग्रेस के SIR निगरानी समिति की बैठक के बाद PC

CG News: छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर कांग्रेस ने निगरानी समिति बनाई है. छत्तीसगढ़ में जारी SIR अभियान की कांग्रेस पार्टी संसदीय क्षेत्रवार मॉनिटरिंग करेगी. वहीं इसे लेकर आज निगरानी समिति की बैठक हुई. इसके बाद राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई.

कांग्रेस के SIR निगरानी समिति की बैठक खत्म, BJP पर लगाए आरोप

कांग्रेस की SIR निगरानी समिति की हुई बैठक को लेकर राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस की गई. समिति के संयोजक मोहन मरकाम ने कहा कि हर नागरिक को मतदान का संवैधानिक अधिकार ह. मोदी सरकार के दबाव में चुनाव आयोग जनता का अधिकार छीनने का काम कर रहा है. बीजेपी पर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा – जो बीजेपी के वोटर नहीं, उनका नाम सूची से काटने की साज़िश है. इसके साथ ही बीजेपी पर वोट चोरी कर सरकार बनाने का भी आरोप लगाया है. बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली और बिहार दोनों जगह वोट डालते हैं.

SIR में निष्पक्षता और समय को लेकर उठाई मांग

कांग्रेस ने BJP पर प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए SIR प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाने की मांग की है. BLO हर घर जाकर निष्पक्षता से मतदाता का सत्यापन करें. छत्तीसगढ़ में अभी चुनाव दूर है, इसलिए SIR में जल्दबाजी न हो. अभी धान कटाई का समय है, SIR के लिए कम से कम 3 महीने का समय दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh SIR News: छत्तीसगढ़ में तेजी से चल रहा SIR का काम, 6 दिन में 43 लाख मतदाताओं तक पहुंचे BLO, 21% कार्य पूरा

कांग्रेस ने निगरानी समिति के सदस्य

बता दें कि कांग्रेस की जारी सूची के मुताबिक, उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी होंगे. इसी प्रकार मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी, जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे. शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी दी गई है. रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए है. समिति SIR अभियान की निगरानी और समन्वय का काम करेगी.

ज़रूर पढ़ें