iPhone में आया नया फीचर, बिना नेटवर्क के भी भेज सकेंगे मैसेज
iPhone New Feature: ऐप्पल जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाली है जिससे आईफोन यूजर्स बिना नेटवर्क के भी मैसेज भेज सकेंगे. साथ ही यूजर्स ऐप्पल मैप्स को भी सैटेलाइट की मदद से चला पाएंगे.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Nov 10, 2025 06:35 PM IST
1 / 8
इस नए फीचर के लिए आईफोन को अब सैटेलाइट की दिशा में प्वाइंट करने की जरूरत नहीं होगी. यानी फोन पॉकेट या बैग में रहते हुए भी सैटेलाइट से कनेक्ट हो जाएगा.
2 / 8
इसका मुख्य उद्देश्य इमरजेंसी सिचुएशन में आईफोन को और अधिक उपयोगी बनाना है. ताकि नेटवर्क न होने पर भी यूजर संपर्क और सहायता प्राप्त कर सके.
3 / 8
2022 में लॉन्च हुए आईफोन 14 के साथ ऐप्पल ने SOS सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश किया था. जो इमरजेंसी सर्विस और कॉन्टैक्ट्स से संपर्क की सुविधा देता है.
4 / 8
आगे चलकर ऐप्पल ने रोड साइड असिस्टेंट फीचर भी इसमें जोड़ा. अब कंपनी मैप्स और मैसेज जैसी ऐप्स को भी इस सिस्टम से जोड़ना चाहती है.
5 / 8
इस फीचर के विकास के लिए ऐप्पल सैटेलाइट कंपनी ग्लोबलस्टार के साथ काम कर रही है. SOS सर्विस भी इसी कंपनी के सैटेलाइट नेटवर्क पर आधारित है.
6 / 8
दोनों कंपनियां मिलकर “नैचुरल यूज” फंक्शन को बेहतर बनाने पर काम कर रही हैं. ताकि यूजर को फोन के एलाइनमेंट या दिशा की चिंता न करनी पड़े.
7 / 8
नया सिस्टम यूजर अनुभव को और आसान और भरोसेमंद बनाएगा. सैटेलाइट कनेक्शन स्वतः सक्रिय होकर डेटा एक्सेस सुनिश्चित करेगा.
8 / 8
रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग आईफोन मॉडल्स में 5G NTN सपोर्ट भी शामिल होगा. यह फीचर सैटेलाइट और मोबाइल टावर दोनों से मजबूत कवरेज देगा.